अडानी ग्रुप के इस स्टॉक में मौका! ब्रोकरेज बोला-खरीदो 22% तक चढ़ेगा शेयर, जानें क्यों आएगी तेजी

7 जनवरी के कारोबार में Adani Ports का शेयर हल्की कमजोरी के साथ 0.28 फीसदी गिरकर 1469.1 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.54 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें करीब 4.9 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 26.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 7 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 317346.01 करोड़ रुपये है.

अडानी पोर्ट शेयर प्राइस टारगेट. Image Credit: Money9live

Adani Ports & Special Economic Zone के शेयरों पर फिर निवेशकों की नजरें जा टिकी हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 25 में कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के North Queensland Export Terminal (NQXT) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह पोर्ट सालाना 40 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो के लिए take-or-pay एग्रीमेंट समझौते के तहत काम करता है, जिससे कंपनी को स्थिर और भरोसेमंद कैश फ्लो मिलने की उम्मीद है. पिछले एक साल में करीब 26.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 7 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,17,346.01 करोड़ रुपये है.

FY26 गाइडेंस में सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की FY26 EBITDA गाइडेंस बढ़कर 223.5 से 233.5 अरब रुपये हो गई है, जो पहले 210 से 220 अरब रुपये थी. इसी तरह, कार्गो वॉल्यूम का अनुमान भी बढ़कर 545 से 555 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है, जो पहले 505 से 515 मिलियन मीट्रिक टन था.

प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ी

APSEZ ने Carmichael Rail और Port Singapore Holdings Pte Ltd को 143.8 मिलियन नए शेयर जारी किए हैं. इसके चलते प्रमोटर हिस्सेदारी 65.89 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 25 तक 68.02 फीसदी हो गई है, यानी करीब 2.12 फीसदी की बढ़ोतरी.

लंबी अवधि की मजबूत कहानी

NQXT के अधिग्रहण और एंड टू एंड इंटीग्रेटेड सेवाओं के विस्तार से कमाई की बेहतर हुई है. इससे कंपनी ग्राहकों का ज्यादा वॉलेट शेयर पकड़ पा रही है और कार्गो की स्टिकिनेस भी बढ़ रही है. पोर्ट्स के साथ- साथ लॉजिस्टिक्स और मरीन बिजनेस को ग्रोथ इंजन बनाते हुए APSEZ 2029 तक भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

कितना जाएगा शेयर?

इसी आधार पर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए 1800 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो FY28E EV EBITDA के 16 गुना मल्टीपल पर आधारित है.

शेयर का हाल

7 जनवरी के कारोबार में Adani Ports का शेयर हल्की कमजोरी के साथ 0.28 फीसदी गिरकर 1469.1 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.54 फीसदी चढ़ा है. बीते तीन महीनों में इसमें करीब 4.9 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 26.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 7 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 3,17,346.01 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.