BCCL IPO के अलॉटमेंट का बढ़ जाएगा चांस, अगर एक जनवरी तक कर लिया है ये काम, GMP दे रहा 47% रिटर्न का संकेत
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) अपना IPO 9 जनवरी 2026 से लॉन्च कर रही है. कुल इश्यू साइज 1071.11 करोड़ रुपये है और इसमें 46.57 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. Coal India के शेयरधारकों के लिए विशेष शेयरहोल्डर कोटा रखा गया है.
BCCL IPO: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी BCCL अपना IPO लाने जा रही है. इसे लेकर निवेशकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और बहुत से निवेशक इसमें आवेदन करने की तैयारी में हैं. IPO का GMP भी लिस्टिंग पर अच्छे रिटर्न का संकेत दे रहा है. ऐसे में अगर आप Coal India के शेयरधारक हैं, तो आपको इस IPO में हिस्सा लेने का ज्यादा मौका है, क्योंकि कंपनी ने इसके लिए शेयरहोल्डर कोटा रखा है. इसका मतलब है कि जो लोग इसके पैरेंट कंपनी Coal India में हिस्सेदारी रखते हैं, वे इस कोटा के तहत आवेदन कर सकते हैं.
GMP क्या संकेत दे रहा है
Bharat Coking Coal IPO का GMP 7 जनवरी 2026 सुबह 10:54 बजे तक ₹11 था, जिसमें 0.5 रुपये की गिरावट देखी गई. प्राइस बैंड ₹23 होने के कारण BCCL IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹34 मानी जा रही है (कैप प्राइस में आज का GMP जोड़ा गया). इस हिसाब से हर शेयर पर अनुमानित लाभ 47.83% है.
BCCL IPO कब खुलेगा
BCCL का IPO 9 जनवरी 2026 से खुलेगा. निवेशक 13 जनवरी 2026 तक इसमें बोली लगा सकेंगे. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 8 जनवरी 2026 को खुलेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी 2026 को तय होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2026 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
IPO का साइज और स्ट्रक्चर
BCCL का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है. कुल इश्यू साइज 1071.11 करोड़ रुपये का है. इसमें 46.57 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस IPO के लिए IDBI Capital Markets और ICICI Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
प्राइस बैंड और न्यूनतम निवेश
BCCL IPO का प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आधार पर कंपनी का वैल्यूएशन करीब 10711 करोड़ रुपये बैठता है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं. ऊपरी प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 13800 रुपये होगा.
शेयरहोल्डर कोटा क्या होता है
शेयरहोल्डर कोटा IPO का वह हिस्सा होता है जो पहले से मौजूद शेयरधारकों के लिए रिजर्व रहता है. BCCL के मामले में यह कोटा Coal India के शेयरधारकों के लिए रखा गया है. यानी जिन निवेशकों के पास Coal India का शेयर है, वे इस कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं. इससे शेयर मिलने की संभावना बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला का चहेता स्टॉक Titan 4% उछला, बनाया नया ऑल टाइम हाई, ब्रोकरेज बोला अब भी है कमाई का मौका
शेयरहोल्डर कोटा में कौन कर सकता है आवेदन
BCCL IPO में शेयरहोल्डर कोटा के तहत वही निवेशक आवेदन कर सकते हैं जिनके पास Coal India Limited का कम से कम 1 शेयर हो. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई है. इस कैटेगरी में केवल व्यक्तिगत निवेशक और HUF आवेदन कर सकते हैं.
शेयरहोल्डर कोटा में आवेदन कैसे करें
निवेशक ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफार्म या बैंक के ASBA सेक्शन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले अपने ट्रेडिंग या बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें. इसके बाद IPO सेक्शन में जाकर BCCL IPO चुनें. निवेशक कैटेगरी में शेयरहोल्डर विकल्प चुनें. लॉट साइज और प्राइस भरकर आवेदन पूरा करें.
Latest Stories
टीवी और OTT के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 13 जनवरी से दांव का मौका, प्राइस बैंड तय, ₹1788 करोड़ जुटाने का प्लान
Indian Gas Exchange IPO दिसंबर 2026 तक दे सकता है दस्तक, 600 से 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान; IEX बेचेगी हिस्सेदारी
BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह
