BCCL IPO से कोल इंडिया को ₹605 करोड़ का मुनाफा! पांच दिन में 7% भागा शेयर, जानें क्या है कंपनी का प्लान

सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड 2026 की शुरुआत में बड़ा वित्तीय दांव खेलने जा रही है. अपनी सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ से कंपनी को करोड़ों रुपये के मुनाफे की उम्मीद है, जिससे निवेशकों और बाजार दोनों में उत्साह है.

Bharat Coking Coal IPO Image Credit: Money9

Bharat Coking Coal IPO: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अपनी सब्सिडियरी Bharat Coking Coal Ltd (BCCL) के आगामी आईपीओ से बड़ा फायदा कमाने वाली है. BCCL का आईपीओ 2026 का पहला बड़ा मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसमें कोल इंडिया अपनी 10% हिस्सेदारी बेचेगी. इससे कोल इंडिया को करीब 605 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने की उम्मीद है.

कोल इंडिया को कितना फायदा होगा?

कोल इंडिया ने BCCL के शेयरों को औसतन 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदा था. अब आईपीओ की प्राइस बैंड 21-23 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. ऊपरी बैंड पर कोल इंडिया को कुल 1,071 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें से खरीद की लागत करीब 466 करोड़ रुपये घटाने के बाद शुद्ध मुनाफा लगभग 605 करोड़ रुपये बैठेगा. यह मूल निवेश पर करीब 130% का रिटर्न है. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी सारी रकम कोल इंडिया को जाएगी और BCCL को कुछ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bharat Coking Coal IPO: दांव लगाने से पहले जानें रिस्क और रिवॉर्ड फैक्टर, क्या कह रहा GMP?

आईपीओ की मुख्य जानकारी

BCCL का आईपीओ 9 जनवरी 2026 को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा. शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को BSE और NSE पर होगी. यह आईपीओ कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियों को लिस्ट करने की योजना का पहला कदम है. ग्रे मार्केट में BCCL के शेयर 11.5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद दिखाता है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को हर लॉट पर 6900 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि ऐसा ही हो कोई जरूरी नहीं.

कोल इंडिया की आगे की योजना

यह लिस्टिंग कोल इंडिया की बड़ी योजना का हिस्सा है. कंपनी महानदी कोलफील्ड्स और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स जैसी अन्य सब्सिडियरी के आईपीओ की भी तैयारी कर रही है. सब्सिडियरी लिस्टिंग की उम्मीद से पिछले पांच दिनों में कोल इंडिया का शेयर 6.93% चढ़कर 427.05 रुपये पर पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.