₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
₹60 करोड़ के कैपेक्स ऐलान के बाद National Fittings Ltd के शेयर में 7 जनवरी को जोरदार खरीदारी देखने को मिली और स्टॉक करीब 18% तक उछल गया. वडोदरा यूनिट के विस्तार से 10,000 MT क्षमता बढ़ाने की योजना है जिससे कंपनी के मीडियम-टर्म ग्रोथ आउटलुक को बल मिला. आइये कंपनी का पूरा प्लान जानते हैं.
₹60 करोड़ के निवेश से क्षमता बढ़ाने के ऐलान के बाद बुधवार को इस स्टील कंपनी के शेयर ने 18% तक की छलांग दिला दी जिससे स्मॉल-कैप स्पेस में हलचल तेज हो गई. हालांकि बाद में यह शेयर 12.18% की तेजी के साथ 187 रुपये पर बंद हुआ. हम बात कर रहे हैं स्टील और इंडस्ट्रियल फिटिंग सेक्टर की कंपनी National Fittings Limited के शेयरों की. कंपनी ने वडोदरा (गुजरात) में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार के लिए 60 करोड़ रुपये के कैपेक्स की घोषणा की है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 166.36 करोड़ रुपये है जिससे यह स्मॉल-कैप सेगमेंट में आती है. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 372% से अधिक का रिटर्न दिया है. बाजार में इस ऐलान को कंपनी के भविष्य के ग्रोथ प्लान के तौर पर देखा जा रहा है.
कंपनी ने क्या जानकारी दी
कंपनी ने 7 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड मीटिंग में गुजरात के वडोदरा जिले के डभोई तालुका स्थित मुदेला गांव में प्रस्तावित नई यूनिट में कैपेसिटी एक्सपेंशन को मंजूरी दी. इस विस्तार के तहत पहले चरण में 3,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) की अतिरिक्त क्षमता जोड़ी जाएगी जो अगस्त 2026 तक ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से कुल 10,000 MTPA की क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाना है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर कंपनी करीब 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस कैपेक्स को इंटरनल एक्रूअल्स और लोन के मिक्सचर से फाइनेंस किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह निवेश डक्टाइल आयरन कास्ट फिटिंग्स और असेंबली ऑपरेशंस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.

सोर्स: BSE
कहां लगेगी नई यूनिट
नई यूनिट के लिए कंपनी ने हलोल, गुजरात में करीब 7.75 लाख वर्ग फुट जमीन लीज पर ली है. इसके लिए M/s Avisa Private Limited के साथ लीज एग्रीमेंट किया गया है. लीज की शुरुआती अवधि 9 साल की होगी, जिसमें आगे दो ऑटोमैटिक रिन्यूअल का प्रावधान है. शुरुआती दौर में मासिक किराया 1 लाख रुपये तय किया गया है, जो बाद में बढ़कर 3.75 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा. यह सौदा रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की श्रेणी में आता है क्योंकि Avisa Private Limited के शेयरहोल्डर वही व्यक्ति हैं जो National Fittings Ltd के डायरेक्टर भी हैं.
कंपनी की प्रोफाइल
कंपनी प्रोफाइल की बात करें तो National Fittings Limited एक एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड कंपनी है, जो डक्टाइल आयरन ग्रूव्ड कपलिंग्स, थ्रेडेड फिटिंग्स, स्टेनलेस स्टील फिटिंग्स, बॉल वाल्व्स और इनोवेटिव पंप्स का निर्माण करती है. कंपनी लगभग डेट-फ्री है. इसका ROCE 10% और ROE 9.12% है. स्टॉक का P/E 18.4 है, जो इंडस्ट्री के औसत 22.1 से कम है, जबकि PEG रेशियो 0.23 मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल दिखाता है.
फाइनेंशियल्स
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो कंपनी की बिक्री Q1 FY26 में 20.58 करोड़ रुपये से बढ़कर Q2 FY26 में 23.64 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.57 करोड़ से घटकर 2.44 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2.62 करोड़ से घटकर 1.84 करोड़ रुपये रहा. इसके बावजूद, लंबे समय के लिहाज से कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 36.7% का प्रॉफिट CAGR दिया है और 19.4% का डिविडेंड पेआउट बनाए रखा है.
इसे भी पढ़ें: इन 4 स्टॉक ने किया कमाल, 1 साल में 200% तक रिटर्न; जानें लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक
गाड़ियों के पुर्जे बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर रखें नजर, कर्ज जीरो, मजबूत है कैश रिजर्व, रिटर्न 318% पार
₹5 से ₹1 होगी फेस वैल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट ऐलान, जानें निवेशकों के लिए क्या है अहम तारीख
