Mahindra ने 13.89 लाख की शुरूआती कीमत में लॉन्च की XUV 3XO EV, देगी 285 किमी की रेंज
महिंद्रा ने भारत में XUV 3XO EV को लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक SUV 285 किमी तक की रियल-वर्ल्ड रेंज, फास्ट चार्जिंग और लेवल-2 ADAS फीचर्स के साथ Tata Nexon.ev को टक्कर देगी. आइये जानते हैं कि इसकी कीमत क्या रखी गई है और इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी.
Mahindra & Mahindra ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV 3XO EV लॉन्च कर दी है. XUV 3XO EV के साथ महिंद्रा का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है जिसमें BE 6, XEV 9e और XEV 9S जैसे मॉडल पहले से शामिल हैं. आइये जानते हैं कि इस नई कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत क्या रखी गई है और इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी और इसका मुकाबला किन कारों से हैं?
कितनी है कीमत
महिंद्रा ने XUV 3XO EV को दो वेरिएंट AX5 और AX7L में पेश किया है. AX5 वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक AX7L वेरिएंट 14.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी. इसके साथ 7.2kW का वैकल्पिक वॉल चार्जर भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये अतिरिक्त रखी गई है.
किसके लिए बनी है यह गाड़ी
कंपनी ने बताया कि यह मॉडल शहरी उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और उन ग्राहकों के लिए है, जो पेट्रोल/डीजल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर शिफ्ट करना चाहते हैं. XUV 3XO के ICE वर्जन की लॉन्च के बाद से अब तक करीब 1.8 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जिस पर EV वर्जन आधारित है.
रेंज और चार्जिंग
पावरट्रेन की बात करें तो XUV 3XO EV में 39.4kWh बैटरी पैक दिया गया है. महिंद्रा का दावा है कि यह एसयूवी रीयल-वर्ल्ड ड्राइविंग में 285 किमी तक की रेंज देती है. इलेक्ट्रिक मोटर 110kW की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जिससे यह कार 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार 8.3 सेकंड में पकड़ सकती है. इसमें Fun, Fast और Fearless तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं.
चार्जिंग के मोर्चे पर, XUV 3XO EV 50kW DC फास्ट चार्जर से 0 से 80% चार्ज 50 मिनट में कर सकती है. सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रीक्वेंसी-डिपेंडेंट डैम्पिंग और MTV-CL तकनीक दी गई है, जबकि टर्निंग सर्कल 10.6 मीटर का बताया गया है.
स्पेशल फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में महिंद्रा की Adrenox कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, रिमोट फंक्शन्स, व्हीकल स्टेटस मॉनिटरिंग, ट्रिप समरी और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी शामिल है. इसके अलावा बिल्ट-इन Alexa, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay भी मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में 7-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सुरक्षा के लिहाज से XUV 3XO EV में 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ESP, TPMS और फोर-डिस्क ब्रेक शामिल हैं. AX7L वेरिएंट में लेवल-2 ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम.
इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 7XO बनाम XUV700: नई टेक्नोलॉजी या भरोसेमंद परफॉर्मेंस, कौन-सी SUV है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
Latest Stories
सफेद, नीला या काला धुआं? रंग देखकर पहचानें गाड़ी की असली समस्या, देर की तो बढ़ेगा मरम्मत खर्च
Mahindra XUV 7XO बनाम XUV700: नई टेक्नोलॉजी या भरोसेमंद परफॉर्मेंस, कौन-सी SUV है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
Mahindra XUV 7XO लॉन्च, हाई-टेक फीचर्स, दमदार सेफ्टी के साथ बढ़ा SUV सेगमेंट में मुकाबला; जानें कीमत
