Royal Enfield के दीवानों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने Bullet 350 और Classic 350 की कीमतें बढ़ाई, जानें नए प्राइस

Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स Bullet 350 और Classic 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते दोनों मॉडलों के अलग-अलग वेरिएंट्स महंगे हुए हैं. Bullet 350 में ₹1,628 से ₹2,025 और Classic 350 में ₹1,540 से ₹1,835 तक की बढ़ोतरी हुई है. आइये दोनों मॉडल्स के नए प्राइस जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड की कीमतें बढ़ी Image Credit: money9live

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता Royal Enfield ने अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स Bullet 350 और Classic 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने यह फैसला कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते लिया है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब बीते साल GST दरों में कटौती के बाद फेस्टिव सीजन से पहले इन मॉडलों की कीमतें घटाई गई थीं. हालांकि, Bullet 350 के Military Red वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतों के बाद अब Bullet 350 और Classic 350 खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. आइये जानते हैं कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

Bullet 350 और Classic 350 की कीमतें कितनी बढ़ीं

Royal Enfield Bullet 350 की कीमत में ₹1,628 से लेकर ₹2,025 तक की बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Black Gold वेरिएंट में हुई है जबकि Battalion Black वेरिएंट में सबसे कम इजाफा किया गया है.

वहीं, Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में ₹1,540 से ₹1,835 तक का इजाफा किया गया है. Classic 350 के Emerald वेरिएंट में सबसे ज्यादा और Redditch Red वेरिएंट में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है.

Royal Enfield Bullet 350: पुरानी और नई कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंटपुरानी कीमत (₹)बढ़ोतरी (₹)नई कीमत (₹)
Battalion Black1,62,1611,6321,63,793
Military Black1,62,7951,6281,64,423
Military Red1,62,7951,62,795
Standard Black / Maroon1,85,1871,8511,87,038
Black Gold2,02,4092,0252,04,434

Royal Enfield Classic 350: पुरानी और नई कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंटपुरानी कीमत (₹)बढ़ोतरी (₹)नई कीमत (₹)
Redditch Red1,81,1181,5401,82,658
Halcyon Black1,83,7841,5631,85,347
Madras Red / Jodhpur Blue1,87,1411,5911,88,732
Medallion Bronze1,91,3661,6281,92,994
Commando Sand2,02,6171,7232,04,340
Gun Grey / Stealth Black2,11,0621,7942,12,856
Emerald2,15,7501,8352,17,585

GST 2.0 लागू होने पर घटी थी कीमत

साल 2025 के सितंबर महीने में लागू हुए GST 2.0 ने भारतीय बाइक बाजार की तस्वीर बदल दी थी. सरकार की ओर से टैक्स दरों में कटौती के बाद कंपनियों ने तुरंत इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया और बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतों में हजारों रुपये तक की कमी देखने को मिली. जीएसटी में बदलाव के बाद 350 सीसी तक की बाइकों पर अब 28% की जगह 18% जीएसटी लग रहा है.

इसे भी पढ़ें: GST की राहत पर चली कैंची, जनवरी से कारें महंगी, चार महीने में ही घटा फायदा; जानें जेब पर कितना असर