GST की राहत पर चली कैंची, जनवरी से कारें महंगी, चार महीने में ही घटा फायदा; जानें जेब पर कितना असर
सितंबर 2025 में लागू GST 2.0 के बाद कारों की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली थी, जिससे बिक्री में जबरदस्त उछाल आया. लेकिन जनवरी 2026 से कई ऑटो कंपनियां 2-3 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. सवाल यह है कि क्या यह बढ़ोतरी GST कट के फायदे को खत्म कर देगी या अब भी ग्राहकों को राहत मिलेगी? जानिए ब्रांड-वाइज पूरा हिसाब.
GST Cut and Jan Price Hike Effect: साल 2025 के सितंबर महीने में लागू हुए GST 2.0 ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की तस्वीर बदल दी थी. सरकार की ओर से टैक्स दरों में कटौती के बाद कंपनियों ने तुरंत इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया और कई कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये तक की कमी की गई. इसका सीधा असर बिक्री पर दिखा और फेस्टिव सीजन के दौरान शोरूम्स में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई. इस बात का सबूत जीएसटी कट के बाद आए कंपनियों के सेल्स आंकड़ों ने दी.
लेकिन अब साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारों के लिए एक नई चिंता सामने आ रही है. जनवरी 2026 से कई ऑटो कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यह सवाल स्वाभाविक है कि क्या सितंबर में मिले GST कट का फायदा अब खत्म हो जाएगा या फिर ग्राहकों को अब भी राहत मिलेगी?
सितंबर में GST कट से कितनी सस्ता हुई थी कारें ?
GST 2.0 लागू होने के बाद कई सेगमेंट्स में टैक्स घटा, खासकर SUV और लग्जरी कारों में इसका असर ज्यादा दिखा. कुछ Mercedes-Benz और BMW मॉडल्स की कीमतें 10 से 25 लाख रुपये तक कम हुई थी. मिड-साइज और कॉम्पैक्ट कारों में भी 40 हजार से 1 लाख रुपये तक की राहत मिली थी. यही वजह है कि 2025 के आखिरी महीनों में कार खरीदना ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ.
| कंपनी / ब्रांड | GST 2.0 के बाद कितनी कीमत घटी | जनवरी 2026 में कितनी बढ़ोतरी |
|---|---|---|
| Mercedes-Benz | ₹5 लाख से ₹25 लाख तक | 2% तक (₹1.2–4 लाख) |
| BMW | ₹3.5 लाख से ₹10 लाख तक | 2–3% (₹1.2–1.5 लाख) |
| MG Motor | ₹40,000 से ₹2 लाख तक | 2% तक (₹10,000–37,000) |
| Nissan | ₹50,000 से ₹95,000 तक | 3% तक (₹17,000–32,000) |
| Renault | ₹40,000 से ₹96,000 तक | 2% तक (₹8,000–21,000) |
| Hyundai | ₹50,000 से ₹2.4 लाख तक | ~0.6% |
| Honda | ₹50,000 तक (अनुमानित) | घोषित नहीं |
| BYD | ₹1-3 लाख तक | आंकड़ा घोषित नहीं |
आखिर कीमतें क्यों बढ़ा रही हैं कंपनियां?
कार कंपनियों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में प्रोडक्शन कास्ट में लगातार बढ़ोतरी हुई है. स्टील, एल्युमिनियम, सेमीकंडक्टर और दूसरे ऑटो कंपोनेंट्स महंगे हुए हैं. इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है. लग्जरी ब्रांड्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती कमजोर रुपया है, खासतौर पर यूरो और डॉलर के मुकाबले. कंपनियों का दावा है कि उन्होंने काफी समय तक इन बढ़ती लागतों को खुद सहने की कोशिश की, लेकिन अब पूरी तरह से बोझ उठाना संभव नहीं रहा. इसी वजह से जनवरी 2026 से कीमतों में सीमित लेकिन जरूरी बढ़ोतरी की जा रही है.
Mercedes-Benz: बढ़ोतरी के बाद भी बड़ा फायदा
Mercedes-Benz ने साफ किया है कि वह 1 जनवरी 2026 से अपनी पूरी रेंज पर 2 फीसदी तक कीमतें बढ़ाएगी. इसका सीधा असर E-Class, C-Class और GLS जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर पड़ेगा. हालांकि, अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो तस्वीर साफ हो जाती है. GLS की कीमत जनवरी में करीब 3 से 4 लाख रुपये बढ़ेगी, लेकिन GST कट के बाद यह मॉडल पहले ही 9 से 10 लाख रुपये सस्ता हो चुका था. C-Class में लगभग 1.2 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी, लेकिन अब भी यह कार GST से पहले के मुकाबले करीब 3 लाख रुपये सस्ती रहेगी. यानी कीमत बढ़ने के बाद भी Mercedes की कारें ग्राहकों के लिए पहले से ज्यादा महंगी नहीं होंगी.
BMW: GST फायदा अब भी कायम
BMW ने सितंबर 2025 में GST कट के बाद कीमतें घटाई थीं और अब जनवरी 2026 में 2 से 3 फीसदी की नई बढ़ोतरी करने जा रही है. खासकर CBU मॉडल्स में बढ़ोतरी ज्यादा हो सकती है. 3 Series की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये बढ़ेगी, 5 Series में लगभग 1.45 लाख रुपये का इजाफा होगा. लेकिन GST कट के दौरान BMW की कारें 3.5 लाख से 10 लाख रुपये तक सस्ती हुई थीं. ऐसे में जनवरी की बढ़ोतरी के बाद भी BMW मॉडल्स की कीमतें GST से पहले के स्तर से नीचे ही रहेंगी.
MG Motor: सीमित बढ़ोतरी, राहत बरकरार
MG Motor ने भी जनवरी 2026 से 2 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. Windsor EV में करीब 30,000 से 37,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी वहीं, Comet EV में 10,000 से 20,000 रुपये का इजाफा किया. हालांकि, कंपनी ने Hector Facelift की शुरुआती कीमत को पुराने मॉडल से करीब 2 लाख रुपये कम रखा है, जो ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. कुल मिलाकर MG की रेंज में GST कट का फायदा अब भी नजर आता है.
Nissan: Magnite अब भी फायदे में
Nissan जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी कर रही है. Magnite की कीमत में 17,000 से 32,000 रुपये तक का इजाफा होगा जबकि GST कट के बाद Magnite 95,000 रुपये तक सस्ती हो गई थी. यानी कीमत बढ़ने के बावजूद खरीदार अब भी शुद्ध रूप से फायदे में रहेंगे.
Renault: छोटी बढ़ोतरी, बड़ा असर नहीं
Renault की Kwid, Triber और Kiger जैसी कारों की कीमतें जनवरी से 8,000 से 21,000 रुपये तक बढ़ेंगी. GST कट के समय इन मॉडल्स की कीमतों में 40,000 से 96,000 रुपये तक की कमी की गई थी. इस हिसाब से देखें तो Renault की कारें भी अब भी GST से पहले के मुकाबले सस्ती हैं.
दूसरे ब्रांड्स का क्या हाल है?
Hyundai ने करीब 0.6 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की लेकिन कंपनी ने जीएसटी 2.0 के तहत तकरीबन 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की थी. इसके लिए कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती हुंडई टक्सन में की थी. इस आधार पर कंपनी की ओर से बढ़ाई गई 0.6 फीसदी का असर ग्राहकों की जेब पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा. वहीं, Honda ने भी कीमतें बढ़ाने की बात की है लेकिन कंपनी ने अभी दर घोषित नहीं की है. BYD ने भी जनवरी 2026 से प्राइस रिविजन तय, हालांकि, आंकड़े जल्द सामने आएंगे.
ग्राहकों के लिए क्या मतलब निकलता है?
जनवरी 2026 की कीमत बढ़ोतरी यह जरूर बताती है कि आगे चलकर कारें धीरे-धीरे महंगी हो सकती हैं, खासकर अगर रुपये पर दबाव बना रहा. लेकिन फिलहाल GST 2.0 का फायदा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. हां, जो ग्राहक सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच कार खरीद पाए, उन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिला. जनवरी के बाद खरीदने वालों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन फिर भी वे GST कट से पहले वाली कीमतों से नीचे ही कार खरीदेंगे.
ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch की Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक; दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव
Latest Stories
Mahindra ने 13.89 लाख की शुरूआती कीमत में लॉन्च की XUV 3XO EV, देगी 285 किमी की रेंज
Mahindra XUV 7XO बनाम XUV700: नई टेक्नोलॉजी या भरोसेमंद परफॉर्मेंस, कौन-सी SUV है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
Mahindra XUV 7XO लॉन्च, हाई-टेक फीचर्स, दमदार सेफ्टी के साथ बढ़ा SUV सेगमेंट में मुकाबला; जानें कीमत
