इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch की Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक; दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव

टाटा मोटर्स 13 जनवरी को अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. नई पंच में एक्सटीरियर डिजाइन, इंटीरियर लेआउट और फीचर्स के स्तर पर अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए टाटा Punch को ज्यादा मॉडर्न, प्रीमियम और टेक-लोडेड बनाने की तैयारी कर रही है, वहीं Punch EV Facelift 2026 में भी सुधार की उम्मीद है.

टाटा पंच फेसलिफ्ट Image Credit: @Tv9

Tata Punch Facelift Features and Design: Tata Motors अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 13 जनवरी को Tata Punch Facelift से पर्दा उठाएगी. इस फेसलिफ्ट में गाड़ी के लुक में साफ बदलाव, केबिन में नए अपडेट और कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. साथ ही, इसी पैटर्न पर कंपनी Tata Punch EV Facelift 2026 को भी अपडेट कर सकती है. दरअसल, सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में मुकाबला लगातार बढ़ रहा है और खरीदार अब कॉम्पैक्ट SUV में भी ज्यादा फीचर्स, टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फील चाहते हैं- इसी वजह से पंच को फ्रेश और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी है.

2021 में आई थी आखिरी पंच

टाटा पंच 2021 के आखिर में लॉन्च हुई थी और तब से यह टाटा मोटर्स की सबसे अहम कारों में शामिल हो गई. भीड़भाड़ वाले सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में रहते हुए भी पंच ने लगातार अच्छी बिक्री की और कई बार भारत की टॉप-सेलिंग SUVs में जगह बनाई. नेक्सॉन के साथ मिलकर इस मॉडल ने टाटा की SUV लाइनअप को मजबूत किया. अब नए फेसलिफ्ट के जरिए कंपनी इसकी अपील को और बढ़ाना चाहती है ताकि नए प्रतिद्वंद्वियों के बीच पंच अपनी पकड़ बनाए रखे.

क्या मिल सकता है नया?

स्पाई शॉट्स और टेस्टिंग के दौरान दिखी गाड़ियों से संकेत मिलते हैं कि नई पंच के डिजाइन में Punch EV से प्रेरणा ली गई है. टेस्ट मॉडल में फ्रंट साइड पर क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, बदले हुए हेडलैंप हाउसिंग और EV जैसी स्टाइल वाला री-डिजाइन्ड बोनट नजर आया है. इसके अलावा DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट) की पोजिशन भी पहले के मुकाबले बंपर में थोड़ी नीचे शिफ्ट हुई दिख रही है, जिससे गाड़ी का फेस ज्यादा मॉडर्न और शार्प लगता है. खास बात यह है कि टेस्ट व्हीकल में फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट नजर नहीं आया, जिससे माना जा रहा है कि यह पेट्रोल (ICE) वेरिएंट हो सकता है, या फिर चार्जिंग पोर्ट को कैमोफ्लाज के भीतर छिपाया गया हो.

एक्सटीरियर चेंजेस

एक्सटीरियर में सिर्फ फ्रंट ही नहीं, कुछ और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि नई पंच में ब्लैक्ड-आउट A और B पिलर्स, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, और 360-डिग्री कैमरा के लिए मॉड्यूल जैसा अपडेट भी मिल सकता है. साथ ही, गाड़ी में नए एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स दिखने की संभावना है. साइड प्रोफाइल बहुत ज्यादा बदला हुआ नहीं लगेगा, लेकिन रियर सेक्शन में अपडेटेड टेललैंप्स और नया बंपर डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है, जिससे पीछे का लुक भी नया और प्रीमियम लगेगा.

मैनुअल के साथ AMT भी मिल सकता है

मेकैनिकल तौर पर, Punch ICE Facelift में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जारी रह सकता है. यह इंजन मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल) गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आने की संभावना है. दूसरी तरफ, Tata Punch EV Facelift 2026 में कंपनी का फोकस ड्राइविंग रेंज, एफिशिएंसी और संभव हो तो चार्जिंग परफॉर्मेंस में सुधार पर रह सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में डिटेल जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

इंटीरियर में भी दिख सकते हैं बदलाव

इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट में केबिन को भी ज्यादा अपमार्केट बनाने की तैयारी दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टियरिंग व्हील, और री-डिज़ाइन्ड डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है. इसके साथ कनेक्टेड कार फीचर्स में बढ़ोतरी और सेफ्टी फीचर्स में भी अपग्रेड की उम्मीद है, जिससे गाड़ी टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के मामले में ज्यादा मजबूत बन सके.

ये भी पढ़ें- 3 लाख KM से ज्यादा चली कार भी रह सकती है फिट, बस इन बातों का रखें ध्यान; ये है लंबी उम्र का सीक्रेट