3 लाख KM से ज्यादा चली कार भी रह सकती है फिट, बस इन बातों का रखें ध्यान; ये है लंबी उम्र का सीक्रेट
कार की लंबी उम्र कैसे बढ़ाई जाए ये जानना बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, समय पर इंजन ऑयल और फिल्टर बदलना, इंजन को पूरा वार्म अप देना, ओवर रेविंग से बचना और स्मूद ड्राइविंग अपनाना बेहद जरूरी है. इसके अलावा छोटी आवाज या वाइब्रेशन को नजरअंदाज न करना और जुगाड़ की जगह सही रिपेयर पर भरोसा करना भी कार की सेहत बनाए रखता है.
Car maintenance tips: सड़कों पर रोज चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां कुछ सालों में ही बड़ी मरम्मत की मांग करने लगती हैं. कभी इंजन ओवरहॉल, कभी गियरबॉक्स की दिक्कत तो कभी सस्पेंशन जवाब दे देता है. हालांकि कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं, जो 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलने के बाद भी सही सलामत रहती हैं. अब सवाल उठता है कि कोई अपनी गाड़ी को 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा कैसे चला सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह मुमकिन है, लेकिन इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन चीजों का ध्यान रखकर आप भी अपनी गाड़ी को लंबी उम्र दे सकते हैं.
समय पर सर्विस बनी सबसे बड़ी ताकत
कार की लंबी उम्र का सबसे बड़ा कारण समय पर इंजन ऑयल और फिल्टर बदलना होता है. कई लोग सर्विस को टालते रहते हैं या सस्ता ऑयल डालकर काम चला लेते हैं, लेकिन हमेशा कंपनी की सलाह के मुताबिक सही समय पर ऑयल और फिल्टर बदलना चाहिए. इससे इंजन के अंदर घिसावट कम होती है और परफॉर्मेंस लंबे समय तक बनी रहती है.
इंजन को मिलना चाहिए पूरा आराम
गाड़ी स्टार्ट करते ही तेज रफ्तार पकड़ लेना या ठंडी इंजन पर जोर डालना, यह आदत इंजन की उम्र घटा देती है. ऐसे में हमेशा इंजन को गर्म होने का पूरा समय देना चाहिए. खासकर सुबह के वक्त गाड़ी को कुछ मिनट सामान्य स्पीड पर चलाना चाहिए, ताकि इंजन के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम कर सकें.
ओवर-रेविंग से बनाएं दूरी
अचानक तेज एक्सेलेरेशन, ज्यादा आरपीएम पर गाड़ी दौड़ाना और बिना जरूरत इंजन पर दबाव डालना, यह सब इंजन और क्लच दोनों को नुकसान पहुंचाता है. आपको भी ओवर-रेविंग से हमेशा बचना चाहिए और स्मूद ड्राइविंग को प्राथमिकता देनी चाहिए.
छोटी दिक्कतों को नजरअंदाज न करें
कई लोग गाड़ी से आने वाली छोटी आवाज, हल्के वाइब्रेशन या मामूली झटकों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में बड़ी समस्या बन जाते हैं. ऐसी हर छोटी परेशानी को समय रहते ठीक कराते रहना चाहिए, ताकि आगे चलकर बड़े खर्च से बचा जा सके.
जुगाड़ नहीं, सही रिपेयर पर भरोसा
सस्ती जुगाड़ और अस्थायी उपाय अक्सर लंबे समय में गाड़ी को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. आपको हमेशा सही रिपेयर और क्वालिटी पार्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. भले ही खर्च थोड़ा ज्यादा हो, लेकिन इससे गाड़ी की सेहत लंबे समय तक बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: गड्ढों में भी स्मूद राइड, Avenger से Pulsar तक, Bajaj की इन बाइक्स का सस्पेंशन बना देता है सफर आसान
Latest Stories
Royal Enfield के दीवानों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने Bullet 350 और Classic 350 की कीमतें बढ़ाई, जानें नए प्राइस
GST की राहत पर चली कैंची, जनवरी से कारें महंगी, चार महीने में ही घटा फायदा; जानें जेब पर कितना असर
इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch की Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक; दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव
