Mahindra XUV 7XO बनाम XUV700: नई टेक्नोलॉजी या भरोसेमंद परफॉर्मेंस, कौन-सी SUV है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
महिंद्रा की नई XUV 7XO (2026) के लॉन्च के बाद SUV खरीदारों के सामने बड़ा सवाल है- XUV 7XO बेहतर है या XUV700? कीमत, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के आधार पर जानिए दोनों SUVs में क्या है फर्क और आपके लिए कौन-सा विकल्प ज्यादा सही रहेगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
Mahindra XUV 7X0 vs XUV 700: महिंद्रा ने अपनी नई SUV XUV 7XO (2026) लॉन्च कर दी है, जिसके बाद कई संभावित खरीदारों के मन में यह सवाल है कि XUV 7XO और XUV700 में से कौन-सी SUV ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है. दोनों ही गाड़ियां कीमत में करीब-करीब हैं और महिंद्रा के मजबूत DNA को साझा करती हैं, लेकिन इनका फोकस अलग-अलग तरह के ग्राहकों पर है. एक तरफ XUV 7XO लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस पर जोर देती है, वहीं XUV700 एक भरोसेमंद, पावरफुल और फैमिली-फ्रेंडली SUV के रूप में जानी जाती है. आइए दोनों की तुलना करते हुए बताते हैं कि कौन किसके लिए बेहतर है?
XUV 7XO बनाम XUV700: कीमत की तुलना
महिंद्रा XUV 7XO की एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख रुपये से 24.92 लाख रुपये के बीच रखी गई है. यह महिंद्रा की अब तक की सबसे एडवांस और टेक-फोकस्ड पेट्रोल-डीजल SUV मानी जा रही है. वहीं, महिंद्रा XUV700 की कीमत 13.66 लाख रुपये से 23.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
XUV700 लंबे समय से एक ऑलराउंडर फैमिली SUV के तौर पर पसंद की जाती रही है. यानी, कीमतें भले ही ओवरलैप करती हों, लेकिन XUV 7XO नए जमाने का प्रीमियम एक्सपीरिएंस चाहने वालों के लिए है, जबकि XUV700 संतुलित और भरोसेमंद विकल्प बनी हुई है.
डिजाइन और रोड प्रेजेंस
XUV 7XO का लुक काफी फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड है. इसमें पियानो ब्लैक ग्रिल, ज्वेल-स्टाइल एलिमेंट्स, शार्प Bi-LED हेडलैंप्स, डायमंड-इंस्पायर्ड LED टेललैंप्स, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल्स और 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. यह SUV उन लोगों के लिए है जो सड़क पर अलग और मॉडर्न दिखना चाहते हैं.
वहीं, XUV700 का डिजाइन ज्यादा मस्कुलर और स्पोर्टी है. इसमें सिग्नेचर “X”-plor LED DRLs, फ्लश डोर हैंडल्स और चौड़ा स्टांस मिलता है. इसका लुक प्रीमियम जरूर है, लेकिन ज्यादा मैच्योर और फैमिली-ओरिएंटेड लगता है.
इंटीरियर, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी
XUV 7XO का केबिन टेक्नोलॉजी और लग्जरी के मामले में एक कदम आगे है. इसमें फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स (मेमोरी और बॉस मोड के साथ), हाई-डेंसिटी फोम सीटिंग, मल्टी-जोन एम्बिएंट लाइटिंग और सॉफ्ट-टच लेदरेट फिनिश मिलती है. सबसे बड़ा आकर्षण है इसका कोस्ट-टू-कोस्ट ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, जो Qualcomm Snapdragon चिपसेट पर चलता है. साथ ही Dolby Vision, Dolby Atmos, Alexa के साथ ChatGPT इंटीग्रेशन और थिएटर मोड जैसे फीचर्स इसे काफी हाई-टेक बनाते हैं.
इससे इतर, XUV700 में भी प्रीमियम इंटीरियर मिलता है, जिसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, Adrenox कनेक्टेड टेक, Alexa Built-in, पैनोरमिक Skyroof, वायरलेस चार्जिंग और 12-स्पीकर 3D साउंड सिस्टम शामिल है. हालांकि, टेक्नोलॉजी के मामले में यह XUV 7XO से थोड़ा पीछे नजर आती है.
इंजन और ड्राइविंग एक्सपीरियंस
दोनों SUVs पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती हैं. XUV 7XO में नया DAVINCI सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिससे राइड क्वालिटी और हैंडलिंग बेहतर होती है. इसमें AWD, मल्टीपल ड्राइव मोड्स और दमदार एक्सीलरेशन का भी विकल्प मिलता है.
वहीं, XUV700 में वही भरोसेमंद 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं, जो परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. चुनिंदा डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में AWD का ऑप्शन इसे हाईवे और खराब रास्तों पर ज्यादा सक्षम बनाता है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में दोनों SUVs मजबूत हैं. XUV 7XO में 120 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, लेवल-2 ADAS (एडवांस विजुअलाइजेशन के साथ), 540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और 5-स्टार Bharat NCAP को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया स्ट्रक्चर मिलता है. इसमें 7 एयरबैग्स हैं, जिनमें थर्ड रो तक कर्टेन एयरबैग शामिल हैं.
वहीं, XUV700 पहले ही Global NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है. इसमें भी लेवल-2 ADAS, 7 एयरबैग्स, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.
XUV 7XO या XUV700- कौन-सी SUV चुनें?
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी-फोकस्ड अनुभव चाहते हैं, तो Mahindra XUV 7XO आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. वहीं, अगर आप भरोसेमंद, पावरफुल और स्पेशियस फैमिली SUV चाहते हैं, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड पहले से मजबूत हो, तो Mahindra XUV700 अब भी एक शानदार चॉइस है.
ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO लॉन्च, हाई-टेक फीचर्स, दमदार सेफ्टी के साथ बढ़ा SUV सेगमेंट में मुकाबला; जानें कीमत
Latest Stories
सफेद, नीला या काला धुआं? रंग देखकर पहचानें गाड़ी की असली समस्या, देर की तो बढ़ेगा मरम्मत खर्च
Mahindra ने 13.89 लाख की शुरूआती कीमत में लॉन्च की XUV 3XO EV, देगी 285 किमी की रेंज
Mahindra XUV 7XO लॉन्च, हाई-टेक फीचर्स, दमदार सेफ्टी के साथ बढ़ा SUV सेगमेंट में मुकाबला; जानें कीमत
