UP-बिहार में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा; कहीं बारिश-कहीं बर्फबारी तो कहीं शीतलहर

IMD ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. वहीं अमृतसर, जयपुर, ग्वालियर, फालोदी जैसे शहरों में विजिबिलिटी शून्य या बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

मौसम का हाल

IMD Weather Update : देशभर में मौसम ने एक बार फिर सख्त रुख अपना लिया है. उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में घना कोहरा, कोल्ड डे और कोल्ड वेव मुश्किलें बढ़ा रही है, वहीं दक्षिण भारत के लिए अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना Well-Marked Low Pressure Area आने वाले 24 घंटों में और मजबूत होकर डिप्रेशन में बदल सकता है, जिसका असर खासतौर पर तमिलनाडु और केरल में देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत में 5 से 7 दिन तक घना कोहरा

IMD ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. वहीं अमृतसर, जयपुर, ग्वालियर, फालोदी जैसे शहरों में विजिबिलिटी शून्य या बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

कोल्ड डे और कोल्ड वेव का अलर्ट

7 और 8 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में 7 से 9 जनवरी, राजस्थान में 8 से 11 जनवरी और मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड व छत्तीसगढ़ में 6 से 8 जनवरी के बीच कोल्ड वेव का असर देखने को मिल सकता है. वहीं देश के पहाड़ी राज्यों जैसे- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट भी रिकॉर्ड किया गया है, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

  • 7 जनवरी को सुबह घना कोहरा, तापमान 6–8°C (न्यूनतम) और 15–17°C (अधिकतम).
  • 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, सुबह घना कोहरा.
  • 9 जनवरी को बादल बढ़ेंगे, हल्का से मध्यम कोहरा, तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी.

IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. इसके बाद तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. मध्य और पूर्वी भारत में फिलहाल तापमान स्थिर रहेगा, जबकि कुछ राज्यों में धीरे-धीरे हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम, दक्षिण भारत पर असर

IMD के मुताबिक, 5 जनवरी 2026 की रात बने लो प्रेशर एरिया ने 6 जनवरी की सुबह Well-Marked Low Pressure Area का रूप ले लिया है. यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इक्वेटोरियल इंडियन ओशन में स्थित है. इसके अगले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इस सिस्टम के प्रभाव से 9 से 11 जनवरी के बीच तमिलनाडु और केरल व माहे में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में भारी बारिश, जबकि 11 जनवरी को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- 45 मिनट में भरा ₹1000 करोड़ का NCD, अडानी एंटरप्राइजेज के इश्यू में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी