बुर्का, मास्क और हेलमेट…बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर, पटना में सर्राफा व्यापारियों ने लिया एक्शन
बिहार की राजधानी पटना में सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब नकाब, मास्क या हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों से आभूषण दुकानों में कोई लेनदेन नहीं होगा. बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि व्यापार और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल सर्राफा व्यापारियों ने हर उस ग्राहक के साथ डील नहीं करने की बात कही है, जिनका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देगा. राजधानी के कई आभूषण दुकानों पर अब दुकानदारों ने ऐसी नोटिस भी लगाने शुरू कर दिए हैं.

मास्क-हेलमेट में नहीं होगी डील
दरअसल राजधानी के सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने नकाब हिसाब मास्क या हेलमेट पहन करके आने वाले ग्राहकों के साथ डील नहीं करने की बात कही है. इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के बिहार चैप्टर के प्रेसिडेंट अशोक कुमार वर्मा कहते हैं कि हाल के दिनों में आभूषण दुकानों पर दुकानों के लूटने की कई घटनाएं सामने आई है. कई ऐसे भी घटनाएं सामने आई थी जब ग्राहक के वेश में ही चोरी की भी खबर सामने आ जाती थी. ऐसे में स्वर्ण व्यापारियों और सराफा संघ ने सबके हित के लिए यह निर्णय लिया है.
सुरक्षा को लेकर व्यापारी सतर्क
अशोक कुमार वर्मा ने यह भी कहा कि हमारा अपने ग्राहकों से विनम्र आग्रह रहेगा कि वह व्यापार करने में हमें सहयोग करें. अगर ग्राहक हमारी बातों को मान लेते हैं तो हमें व्यापार करने में सहूलियत होगी. साथ ही साथ हमें सुरक्षा को लेकर के किसी भी प्रकार की शंका भी नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के सर्राफा व्यापारियों ने इस नोटिस को अपनी अपनी दुकानों के सामने लगाने का निर्णय लिया है. राजधानी के कई दुकानों में इस प्रकार की नोटिस को लगाने की शुरुआत भी हो गई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस संबंध में जिले में प्रशासनिक स्तर पर भी जानकारी दे दी गई है. अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों में डीजीपी के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव को भी इस संबंध में जानकारी दे दी जाएगी.
जिला प्रशासन को दी गई सूचना
सर्राफा संघ ने अपने इस निर्णय की जानकारी जिला प्रशासन को पहले ही दे दी है. संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की गलतफहमी या विवाद की स्थिति से बचा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को भी औपचारिक रूप से इस निर्णय की जानकारी दी जाएगी. सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि प्रशासन और व्यापारियों के आपसी तालमेल से ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2026: eUttaranchal ने लॉन्च किए रोड और हेलीकॉप्टर पैकेज, ₹23000 से शुरुआत
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
