UP-बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले 48 घंटे में 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट
देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में बना लो-प्रेशर अब डिप्रेशन में बदल चुका है, जिसका असर आने वाले दिनों में कई राज्यों में देखने को मिलेगा. वहीं उत्तर और मध्य भारत में घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की चेतावनी जारी की गई है.
आज का मौसम: मौसम ने एक बार फिर करवट ले रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, एक तरफ दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा है तो दूसरी ओर उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत भीषण ठंड, कोहरे और कोल्ड वेव की चपेट में है. ऐसे में आने वाले दिनों में आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.
IMD के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में बना लो-प्रेशर एरिया 7 जनवरी 2026 की सुबह 8:30 बजे डिप्रेशन में बदल गया. यह सिस्टम श्रीलंका के पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित है और अगले 24 घंटों में इसके और गहराने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है. इसका सीधा असर दक्षिण भारत के मौसम पर देखने को मिलेगा.
उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर का कहर
उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दिन में भी ठंड का एहसास होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में अगले दो दिनों तक शीतलहर की आशंका है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में यह स्थिति 3 से 5 दिनों तक बनी रह सकती है. उत्तराखंड और मेघालय के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है.
तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का खतरा
डिप्रेशन के असर से तमिलनाडु में 8 से 11 जनवरी के बीच गरज-चमक और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल और माहे में 10 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान है. ऐसे में निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान का खतरा बना हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का डबल अटैक
दिल्ली-एनसीआर में 8 से 10 जनवरी के बीच ठंड का असर साफ दिखेगा. सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में भी तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है. अधिकतम तापमान 14 से 18 डिग्री और न्यूनतम 6 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. कुछ दिनों में सुबह के समय घना कोहरा विजिबिलिटी को काफी कम कर सकता है.
तापमान का हाल और आगे का अनुमान
वहीं पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, जबकि मध्य और पश्चिम भारत में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.
किसानों के लिए जरूरी सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को ठंड और पाले से फसलों को बचाने के लिए हल्की लेकिन बार-बार सिंचाई करने की सलाह दी है. सब्जियों और नर्सरी को ढकने, मल्चिंग करने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने पर जोर दिया है. तमिलनाडु और केरल में पकी फसलों की समय पर कटाई और सुरक्षित भंडारण की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, बाहर निकलते समय सिर, गर्दन और हाथ-पैर ढकने, गर्म पेय पदार्थ लेने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा हीटर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखने और बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- बुर्का, मास्क और हेलमेट…बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर, पटना में सर्राफा व्यापारियों ने लिया एक्शन
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
