OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
जनवरी 7 से 11 के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट आ रहा है. Netflix, JioHotstar, Prime Video, Zee5, SonyLIV, और Disney Plus पर हॉरर रोमांस एक्शन स्पोर्ट्स और हिस्ट्री से जुड़ी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. Weapons His and Hers De De Pyaar De 2 The Night Manager Season 2 जैसे बड़े टाइटल्स इस हफ्ते यूजर्स को बिंज वॉच का पूरा मौका देंगे.
OTT releases January week: नए साल की पहली फुल वीक OTT दर्शकों के लिए जबरदस्त कंटेंट लेकर आई है. जनवरी के इस हफ्ते Netflix JioHotstar Prime Video Zee5 SonyLIV और Disney Plus पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. हॉरर रोमांस थ्रिलर हिस्ट्री स्पोर्ट्स और एक्शन हर तरह का कंटेंट मौजूद है. कुछ बड़े सीक्वल लौट रहे हैं तो कुछ नई कहानियां पहली बार स्ट्रीम होंगी. अगर आप भी वीकेंड या वीक डे बिंज प्लान कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काम की है.
हॉरर और मिस्ट्री के शौकीनों के लिए
इस हफ्ते हॉरर और मिस्ट्री पसंद करने वालों के लिए खास कंटेंट आया है. Weapons JioHotstar पर रिलीज हो रही है जिसमें एक ही क्लास के 17 बच्चे एक साथ गायब हो जाते हैं. वहीं Netflix पर His and Hers एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है. दोनों ही कहानियां सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक तनाव से भरी हैं.
रोमांस और कॉमेडी का डोज
हल्का फुल्का और दिल को छू लेने वाला कंटेंट चाहने वालों के लिए Netflix पर De De Pyaar De 2 और People We Meet on Vacation रिलीज हो रही है. एक तरफ फैमिली कॉमेडी और रोमांस है तो दूसरी तरफ दोस्ती से प्यार तक की इमोशनल जर्नी. ये दोनों ही कंटेंट वीकेंड वॉच के लिए परफेक्ट हैं.
OTT Releases This Week
8 जनवरी
- Weapons – JioHotstar
- His and Hers – Netflix
9 जनवरी
- De De Pyaar De 2 – Netflix
- People We Meet on Vacation – Netflix
- Alpha Males Season 4 – Netflix
- Balti – Amazon Prime Video
- A Thousand Blows Season 2 – JioHotstar
- The Pitt Season 2 – JioHotstar
- Freedom at Midnight Season 2 – SonyLIV
- Mask – ZEE5
10 जनवरी
- Taxi Driver 3 – Various OTT Platforms (नए एपिसोड्स)
11 जनवरी
- The Night Manager Season 2 – Amazon Prime Video
एक्शन और स्पोर्ट्स ड्रामा
एक्शन और स्पोर्ट्स पसंद करने वालों के लिए भी यह हफ्ता खास है. Prime Video पर Balti रिलीज हो रही है जो कबड्डी खिलाड़ियों की कहानी दिखाती है. Zee5 पर Mask एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें धोखा और क्राइम की दुनिया दिखाई गई है. Korean ड्रामा Taxi Driver 3 के नए एपिसोड भी इस हफ्ते स्ट्रीम हो रहे हैं.
हिस्ट्री और इंटेंस ड्रामा
इतिहास और गंभीर ड्रामा देखने वालों के लिए JioHotstar पर A Thousand Blows Season 2 और SonyLIV पर Freedom at Midnight Season 2 रिलीज हो रही है. एक तरफ लंदन की अंडरग्राउंड बॉक्सिंग दुनिया है तो दूसरी तरफ आजादी के बाद भारत की शुरुआती राजनीतिक चुनौतियां दिखाई गई हैं.
बड़ी इंटरनेशनल और हॉलीवुड रिलीज
इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज Prime Video पर The Night Manager Season 2 मानी जा रही है. स्पाई थ्रिलर और अंडरकवर मिशन की यह सीरीज बिंज वॉच के लिए बनी है. वहीं Disney Plus पर Tron Ares पहले से स्ट्रीम हो रही है. Sci fi और एक्शन पसंद करने वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें- क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम जिसके शिकार बन रहे पर्यटक, बिना OTP बताए ही हो सकता है खाता खाली, ऐसे रहें सेफ
k ड्रामा फैंस के लिए खास हफ्ता
जनवरी के इस हफ्ते के ड्रामा फैंस के लिए भी बहुत कुछ है. Prime Video और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई नए और ongoing Korean ड्रामा आ रहे हैं. रोमांस लीगल ड्रामा और रिवेंज थ्रिलर हर जॉनर मौजूद है. अगर आप के ड्रामा पसंद करते हैं तो यह हफ्ता मिस न करें.
Latest Stories
स्लीपर बसों में मौत पर लगेगी लगाम… हर कोई नहीं कर पाएगा मॉडिफाई, बने नए नियम; 6 माह में 145 की गई जान
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
