दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
उत्तर भारत में जारी शीत लहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. IMD के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तापमान और गिर सकता है, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा बना रहेगा. ठंड के कारण स्कूल बंद हैं और यातायात पर असर पड़ा है. वहीं IMD ने तमिलनाडु, केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है.
IMD weather alert: उत्तर भारत में शीत लहर जारी है, जिससे तेज हवाओं और गिरते तापमान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई पड़ोसी राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोगों को दिनभर अलाव जलाकर गुजारा करना पड़ रहा है. ज्यादा ठंड के कारण कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी तेज हवाओं के साथ तापमान में और गिरावट की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में पर्वतीय राज्यों में स्थिति और भी खराब होने की उम्मीद है. गुरुवार को भारत भर में मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी यहां दी गई है.
3 राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी
IMD ने गुरुवार को तीन दक्षिणी राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. मछुआरों को सुरक्षा के लिए तटरेखा से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली और हरियाणा का मौसम
गुरुवार को दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ी. IMD के अनुसार, राजधानी में सुबह के समय शीत लहर चलने की आशंका है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हरियाणा के पानीपत, गुरुग्राम और सोनीपत जैसे जिलों में भीषण शीत लहर की आशंका जताई गई है.
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में भीषण शीत लहर का असर रहेगा. लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, बरेली, अमेठी, टुंडला, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में ठंडी हवाओं का प्रकोप बना रह सकता है. देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आजमगढ़ जैसे जिलों में घना कोहरा छाने की आशंका है. गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिहार और झारखंड में मौसम
बिहार में गुरुवार को 19 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. IMD ने पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगुसराय, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है. पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में शीत लहर चलने की संभावना है. पटना का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
रांची, पलामू, गुमला, कोडरमा, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग समेत झारखंड के कई जिलों में शीत लहर चलने की आशंका है. कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग
Latest Stories
स्लीपर बसों में मौत पर लगेगी लगाम… हर कोई नहीं कर पाएगा मॉडिफाई, बने नए नियम; 6 माह में 145 की गई जान
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
