ITC के शेयर पर लगाएं दांव या अभी रहें दूर? ब्रोकरेज के डाउनग्रेड और टेक्निकल संकेतों ने बढ़ाई चिंता, क्या करें
सिगरेट पर टैक्स बढ़ने के बाद ITC के शेयर में आई तेज गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. अब विदेशी ब्रोकरेज मैक्वेरी की बड़ी डाउनग्रेड रिपोर्ट और कमजोर टेक्निकल संकेतों ने चिंता और बढ़ा दी है. सवाल यही है कि क्या ITC में गिरावट थम चुकी है या अभी और नुकसान बाकी है?
ITC Brokerage Report and Technical Analysis: ITC के शेयर एक बार फिर बाजार की चर्चा में हैं. पिछले हफ्ते सिगरेट पर टैक्स बढ़ने की खबर के बाद जिस तरह से शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली थी, अब उस पर विदेशी ब्रोकरेज Macquarie की ताजा रिपोर्ट ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है. इसी वजह से मनी9लाइव के स्टॉक एक्सरे में एक बार फिर आईटीसी पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमें विशेषज्ञों ने बताया कि असल में निवेशकों को स्टॉक के साथ क्या करना चाहिए.
मैक्वेरी ने क्यों घटाया टारगेट?
मैक्वेरी ने आईटीसी की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Neutral’ कर दी है और टारगेट प्राइस को सीधे 500 रुपये से घटाकर 330 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि सिगरेट पर टैक्स बढ़ने के बाद कंपनी को कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक इजाफा करना पड़ सकता है. खासतौर पर आईटीसी के प्रमुख ब्रांड ‘King’ सिगरेट की कीमत प्रति स्टिक करीब 5 रुपये तक बढ़ानी पड़ सकती है. इसका सीधा असर कंपनी की बिक्री और मुनाफे पर पड़ सकता है. इसी वजह से मैक्वेरी ने FY27 और FY28 के EPS अनुमान में करीब 18 फीसदी की कटौती कर दी है.
शेयर पहले ही दिखा चुका है असर
टैक्स बढ़ने की खबर आते ही आईटीसी का शेयर पिछले हफ्ते 400 रुपये के स्तर से टूटकर 350 रुपये के आसपास आ गया. वैसे लार्जकैप शेयरों में 10 फीसदी से 15 फीसदी की गिरावट आम बात मानी जाती है, लेकिन आईटीसी, रिलायंस, HUL जैसे इंडेक्स मूवर्स में इतनी गिरावट बाजार के लिए बड़ा संकेत होती है.
दूसरे ब्रोकरेज भी हुए सतर्क
मैक्वेरी से पहले ही कई ब्रोकरेज हाउस आईटीसी पर नेगेटिव रुख अपना चुके हैं.
- JP Morgan ने रेटिंग न्यूट्रल करते हुए टारगेट 475 रुपये से घटाकर 375 रुपये कर दिया.
- Nuvama ने टारगेट 534 रुपये से घटाकर 415 रुपये किया.
- DAM Capital ने 500 रुपये से 440 रुपये,
- Phillip Capital ने 528 रुपये से घटाकर 348 रुपये,
- MK Global ने 350 रुपये,
- BNP और MOSL ने करीब 400 रुपये का टारगेट दिया.
अब तक का सबसे निचला टारगेट 330 रुपये मैक्वेरी का है, जबकि इससे पहले 348 रुपये का टारगेट सबसे कम माना जा रहा था.
टेक्निकल एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?
टेक्निकल एक्सपर्ट अंशुल जैन का मानना है कि आईटीसी में अभी पूरी तरह पनिशमेंट खत्म नहीं हुई है. उनके मुताबिक, अगर 358 रुपये का लेवल सुरक्षित नहीं रहता, तो शेयर में 280 रुपये तक की गिरावट की संभावना बन सकती है. इसके अलावा FMCG सेक्टर इंडेक्स में भी ब्रेकडाउन देखने को मिला है, जो पूरे सेक्टर के लिए चिंता का संकेत है. उनका साफ कहना है कि आने वाले 6 से 8 महीनों में FMCG और रियलिटी सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसमें FMCG की शुरुआत हो चुकी है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
मार्केट एक्सपर्ट वरुण ए. जोशी का कहना है कि यह ‘falling knife’ पकड़ने का समय नहीं है. टैक्स बढ़ने जैसा बड़ा इवेंट कंपनी की ग्रोथ पर असर डाल सकता है और EPS में कटौती इसका साफ संकेत है. टेक्निकली भी शेयर अभी 200-DMA के नीचे कारोबार कर रहा है. उनके मुताबिक, 330 रुपये से 335 रुपये का जोन एक अहम सपोर्ट हो सकता है. अगर यहां स्टॉक टिकता है तो हल्का बाउंस आ सकता है. लेकिन अगर यह स्तर भी टूटता है, तो शेयर और नीचे जा सकता है. जब तक स्टॉक 360 रुपये से 365 रुपये के ऊपर मजबूती से नहीं टिकता, तब तक इसमें नई खरीद से बचने की सलाह दी जा रही है.
FMCG सेक्टर में आगे क्या?
अंशुल जैन के अनुसार, आईटीसी के अलावा HUL और Colgate जैसे बड़े FMCG शेयरों में भी अभी और गिरावट बाकी है. HUL के लिए 2255 और 2064 के स्तर अहम बताए जा रहे हैं, जबकि Colgate में भी अभी “फ्लैश सेलिंग” आनी बाकी है. हालांकि Tata Consumer और Marico को सेक्टर में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इन 5 कंपनियों में प्रमोटर होल्डिंग Zero, फिर भी हिट; ITC, HDFC, BSE जैसे दिग्गज शामिल, रिटर्न दमदार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
