नवंबर के महीने में इन तारीखों पर नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, इस बैंक का बंद रहेगा UPI
अगर आप UPI पेमेंट पर निर्भर हैं तो जान लीजिए इस प्राइवेट बैंक का यूपीआई दो बार बंद रहेगा. अगर कोई जरूरी काम है तो उसे निपटा लीजिए वरना पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है.
 
            यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जो आपके रोजोना जिंदगी का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है. चाय की दुकान से लेकर ऑटो वाले हर किसी को आप UPI से पेमेंट कर देते हैं लेकिन नवंबर के महीने में दो बार ऐसा मौका आएगा जब देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक का यूपीआई बंद रहेगा. जानें सब कुछ
नवंबर के महीने में HDFC बैंक यूपीआई को दो बार बंद करने जा रहे है. इस दौरान आप यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आपका बैंक खाता HDFC को छोड़कर किसी और बैंक में हैं तो आपका यूपीआई काम करता रहेगा.
कब बंद रहेगा यूपीआई?
अगर आपका यूपीआई HDFC बैंक से लिंक्ड है तो नवंबर के महीने में दो बार यूपीआई बंद रहने वाला है. ये दो तारीख हैं: 5 नवंबर, 2024 और 23 नवंबर 2024.
हालांक अच्छी बात यह है कि यूपीआई पूरे दिन बंद नहीं रहने वाला, केवल कुछ ही घंटों के लिए HDFC से लिंक किया हुआ यूपीआई बंद रहेगा.
- 5 नवंबर 2024 को यूपीआई मध्य रात्री यानी रात 12:00 बजे से 02:00 बजे तक बंद रहेगा. इसका मतलब दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा.
 - 23 नवंबर 2024 को यूपीआई रात 12:00 बजे से 03:00 बजे तक यानी 3 घंटे के लिए बंद रहेगा.
 
आप कन्फ्यूज ना हो…4 तारीख की देर रात 12 बजे जब 5 तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद होगा, ऐसे ही 22 नवबंर की देर रात 12 बजे जब 23 नवंबर की तारीख लग जाती है तब यूपीआई बंद रहेगा.
क्यों बंद रहेगा UPI
HDFC बैंक ने अस्थायी रूप से यूपीआई बंद करने की घोषणा तो कर दी लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है. दरअसल HDFC बैंक के मुताबिक इन दो दिन कुछ घंटों के लिए यूपीआई बंद रहेगा क्योंकि बैंक कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस करने जा रही है. इसलिए HDFC के नाम से बना यूपीआई हैंडल बंद रहेगा.
Latest Stories
                                अमेजन और OpenAI में बड़ी पार्टनरशिप, साइन की 38 अरब डॉलर की डील; OpenAI को मिलेंगी Nvidia की चिप्स
                                Vodafone Idea को बड़ी राहत, सभी AGR बकायों पर सरकार कर सकती है पुनर्विचार, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
                                अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने ₹4,462 करोड़ की नई संपत्ति को किया अटैच, कुल जब्ती ₹7,500 करोड़ के पार
                                