IndiGo नहीं, ये 4 स्टॉक्स उठा सकते हैं एविएशन MRO बूम का फायदा; 5 साल में 980% तक रिटर्न, रखें नजर

भारत की एविएशन इंडस्ट्री में MRO बूम तेज हो रहा है. हैदराबाद में नए इंजन MRO सेंटर, सरकारी सपोर्ट और बढ़ते एयर ट्रैफिक से भारत ग्लोबल MRO हब बनने की ओर है. इससे विदेशी निर्भरता घटेगी और लागत बचेगी. इस बदलाव से IndiGo जैसे बड़े नामों के अलावा TAAL Tech, Taneja Aerospace, HAL और Ramco Systems जैसे अनदेखे स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है.

भारत की एविएशन इंडस्ट्री में MRO बूम तेज हो रहा है. Image Credit: money9live

Aviation MRO: भारत की एविएशन इंडस्ट्री तेजी से नए दौर में प्रवेश कर रही है. अब तक विमान के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल यानी MRO के लिए भारतीय एयरलाइंस को विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे लागत बढ़ती थी और समय भी ज्यादा लगता था. हाल ही में हैदराबाद में नए एयरक्राफ्ट इंजन MRO सेंटर की शुरुआत के साथ यह तस्वीर बदलने लगी है. सरकार की नीति, टैक्स राहत और बढ़ता एयर ट्रैफिक भारत को ग्लोबल MRO हब बनाने की दिशा में ले जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि इस बूम का फायदा किन कंपनियों को मिलेगा. IndiGo जैसे बड़े नामों से अलग कुछ अनदेखे स्टॉक्स इस मौके से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.

कितना बड़ा मौका

भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट है. अगले 20 सालों में देश में 2200 से ज्यादा नए कमर्शियल एयरक्राफ्ट शामिल होने की संभावना है. फिलहाल भारत अपनी करीब 70 से 75 फीसदी MRO जरूरतें विदेशों में पूरी करता है. इसका मतलब है कि हर साल अरबों डॉलर देश से बाहर जाते हैं. इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक भारत का MRO बाजार 2030 तक 4 से 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. यही वजह है कि सरकार और प्राइवेट कंपनियां अब MRO इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से निवेश कर रही हैं.

TAAL Tech

TAAL Tech खुद को अब एकइंजीनियरिंग और टेक सॉल्यूशन कंपनी के रूप में स्थापित कर चुकी है. कंपनी एविएशन सपोर्ट, इंजीनियरिंग डिजाइन और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस में काम करती है. FY25 में कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी का मर्जर पूरा किया, जिससे पूरा इंजीनियरिंग बिजनेस एक ही स्ट्रक्चर में आ गया.MRO सिर्फ इंजन रिपेयर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें डिजाइन सपोर्ट और टेक्निकल एनालिसिस भी अहम होता है, जहां TAAL Tech की मजबूत मौजूदगी है. कंपनी का ROCE 32.7 फीसदी है और EV EBITDA 11.8 के आसपास है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से भी आकर्षक बनाता है. कंपनी के शेयर सोमवार को 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 2949 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसने पिछले 5 साल में 980 फीसदी का रिटर्न दिया गया है.

बिंदुडिटेल्स
कंपनी का नामTAAL Tech
बिजनेस प्रोफाइलइंजीनियरिंग और टेक सॉल्यूशन कंपनी
मुख्य कार्यक्षेत्रएविएशन सपोर्ट, इंजीनियरिंग डिजाइन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
FY25 अपडेटसब्सिडियरी का मर्जर पूरा, इंजीनियरिंग बिजनेस एक स्ट्रक्चर में
MRO में भूमिकाडिजाइन सपोर्ट और टेक्निकल एनालिसिस में मजबूत मौजूदगी
ROCE32.7 फीसदी
EV EBITDAकरीब 11.8
शेयर प्राइस2949 रुपये
एक दिन का मूवमेंट1.10 फीसदी की गिरावट
5 साल का रिटर्न980 फीसदी

Taneja Aerospace

Taneja Aerospace सीधे तौर पर एविएशन MRO इकोसिस्टम से जुड़ी कंपनी है. यह एयरक्राफ्ट पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, एयरफील्ड सर्विस और मेंटेनेंस से जुड़ी सेवाएं देती है. FY 2024-25 में कंपनी की आमदनी का बड़ा हिस्सा रेंटल सर्विस, मेंटेनेंस फैसिलिटी और ट्रेनिंग से आया. कंपनी के पास लॉन्ग टर्म सर्विस कॉन्ट्रैक्ट्स भी हैं, जिससे आने वाले समय की कमाई का संकेत मिलता है. हालांकि पिछले एक साल में शेयर में गिरावट आई है, लेकिन MRO शिफ्ट के साथ इसका बिजनेस दोबारा रफ्तार पकड़ सकता है. कंपनी के शेयर सोमवार को 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 298 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसने पिछले 5 साल में 776 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बिंदुडिटेल्स
कंपनी का नामTaneja Aerospace and Aviation
बिजनेस प्रोफाइलएविएशन MRO से जुड़ी कंपनी
मुख्य गतिविधियांएयरक्राफ्ट पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, एयरफील्ड सर्विस, मेंटेनेंस
FY 2024-25 की कमाईरेंटल सर्विस, मेंटेनेंस फैसिलिटी, ट्रेनिंग
MRO में भूमिकाएविएशन सपोर्ट और मेंटेनेंस इकोसिस्टम
लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्टमौजूद, जिससे भविष्य की कमाई का संकेत
शेयर प्राइस298 रुपये
एक दिन का मूवमेंट0.77 फीसदी की गिरावट
5 साल का रिटर्न776 फीसदी

Hindustan Aeronautics

Hindustan Aeronautics को अक्सर केवल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी माना जाता है, जबकि इसका MRO रोल बेहद अहम है. HAL विमान और हेलिकॉप्टर के साथ-साथ इंजन ओवरहॉल और रिपेयर का बड़ा काम करता है. कंपनी के पास करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. HAL ने अगले पांच साल के लिए 14000 से 15000 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान बनाया है, जिसमें नए ओवरहॉल और मेंटेनेंस फैसिलिटी शामिल हैं. जैसे जैसे MRO काम भारत में शिफ्ट होगा, HAL की ये फैसिलिटी पूरी तरह इस्तेमाल में आएंगी. कंपनी के शेयर सोमवार को 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 4522 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 5 साल में इसने 937 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बिंदुडिटेल्स
कंपनी का नामHindustan Aeronautics Limited
बिजनेस प्रोफाइलडिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एविएशन MRO
मुख्य कार्यविमान, हेलिकॉप्टर, इंजन ओवरहॉल और रिपेयर
MRO में भूमिकाइंजन और प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस की मजबूत क्षमता
ऑर्डर बुककरीब 1.9 लाख करोड़ रुपये
कैपेक्स प्लान14000 से 15000 करोड़ रुपये अगले 5 साल में
निवेश फोकसनए ओवरहॉल और मेंटेनेंस फैसिलिटी
शेयर प्राइस4522 रुपये
एक दिन का मूवमेंट2.33 फीसदी की तेजी
5 साल का रिटर्न937 फीसदी

ये भी पढ़ें- Metal शेयरों में शानदार रैली, इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, Nalco- Hindustan Copper चमके, जानिए क्या है वजह

Ramco Systems

MRO अब सिर्फ वर्कशॉप तक सीमित नहीं है, बल्कि यह टेक्नोलॉजी ड्रिवन हो चुका है. Ramco Systems एविएशन MRO के लिए ERP सॉफ्टवेयर और डिजिटल सॉल्यूशंस देता है. इसका सॉफ्टवेयर एयरलाइंस और MRO कंपनियों को मेंटेनेंस शेड्यूलिंग, पार्ट्स ट्रैकिंग और रेगुलेटरी कंप्लायंस में मदद करता है. कंपनी के क्लाइंट मिडिल ईस्ट, यूरोप और एशिया में मौजूद हैं. जैसे जैसे भारत में MRO एक्टिविटी बढ़ेगी, वैसे वैसे ऐसे सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की मांग भी बढ़ने की संभावना है. कंपनी के शेयर सोमवार को 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 557 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 5 वर्षों में 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बिंदुडिटेल्स
कंपनी का नामRamco Systems
बिजनेस प्रोफाइलटेक्नोलॉजी और ERP सॉफ्टवेयर कंपनी
MRO में भूमिकाएविएशन MRO के लिए डिजिटल और ERP सॉल्यूशंस
सॉफ्टवेयर उपयोगमेंटेनेंस शेड्यूलिंग, पार्ट्स ट्रैकिंग, रेगुलेटरी कंप्लायंस
क्लाइंट लोकेशनमिडिल ईस्ट, यूरोप और एशिया
MRO ट्रेंड से फायदाभारत में MRO एक्टिविटी बढ़ने से मांग में इजाफा
शेयर प्राइस557 रुपये
एक दिन का मूवमेंट2.70 फीसदी की गिरावट
5 साल का रिटर्न15 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.