Metal शेयरों में शानदार रैली, इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, Nalco- Hindustan Copper चमके, जानिए क्या है वजह

पिछले 12 कारोबारी सत्रों में से 11 में इसमें तेजी देखने को मिली है. National Aluminium Company इस सेक्टर की सबसे मजबूत शेयर रही. यह करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ NSE पर 329.55 रुपये पर चला गया. Hindustan Copper के शेयर 3.7 प्रतिशत चढ़े, जबकि Hindalco Industries में 3.5 प्रतिशत की बढ़त रही.

मेटल स्टॉक Image Credit: freepik, canva

शुक्रवार को मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और सेक्टर लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली. Nalco, Hindustan Copper समेत कई दिग्गज मेटल शेयरों में 5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान Nifty Metal index रिकॉर्ड हाई पर 11,433.80 तक पहुंच गया. Nifty Metal index के 15 में से 12 शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे. बीते चार सत्रों में इंडेक्स 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं पिछले 12 कारोबारी सत्रों में से 11 में इसमें तेजी देखने को मिली है. National Aluminium Company इस सेक्टर की सबसे मजबूत शेयर रही. यह करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ NSE पर 329.55 रुपये पर चला गया. Hindustan Copper के शेयर 3.7 प्रतिशत चढ़े, जबकि Hindalco Industries में 3.5 प्रतिशत की बढ़त रही. इसके अलावा, Hindustan Zinc, Vedanta, Jindal Steel और NMDC जैसे शेयरों में भी 2 से 2.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई.

सोर्स-TradingView

कमजोर डॉलर

साल 2025 में Dollar Index में करीब 9.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले आठ साल में सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. डॉलर कमजोर होने से डॉलर में कीमत तय होने वाली commodities अन्य देशों के खरीदारों के लिए सस्ती हो जाती हैं. इससे मेटल्स की मांग और कीमतों को सहारा मिलता है.

चीन से मिले पॉजिटिव संकेत

China की factory activity दिसंबर में उम्मीद से बेहतर रही. लगातार आठ महीनों की गिरावट के बाद China का manufacturing सेक्टर दोबारा एक्सपेंशन जोन में आ गया है. सरकारी PMI नवंबर के 49.2 से बढ़कर दिसंबर में 50.1 पर पहुंच गया.

ग्लोबल मेटल प्राइस में उछाल

London Metal Exchange पर एलुमीनियम की कीमत 2022 के बाद पहली बार 3,000 डॉलर प्रति टन के स्तर तक पहुंच गई. Global market में मेटल प्राइस में तेजी से metal कंपनियों की अर्निंग आउटलुक मजबूत होती है, जिसका सीधा असर उनके शेयरों पर दिखता है.

इसे भी पढ़ें- 2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.