फ्लैट खुला बाजार, निफ्टी 26300 के ऊपर, IT शेयर गिरे; रुपया में बढ़ा दबाव; इस बैंकिंग स्टॉक में लगे पंख

निफ्टी पर ONGC, SBI, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और मारुति सुजुकी टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं टेक महिंद्रा, ट्रेंट, मैक्स हेल्थकेयर, TCS और अपोलो हॉस्पिटल्स में बिकवाली देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. इसके साथ ही रुपया 90.19 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले कारोबारी सत्र के बंद स्तर के बराबर था. हालांकि, कुछ ही देर बाद रुपया फिसल गया.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: एशियाई बाजारों से मिले तेजी के संकेतों के बीच 5 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की. सेंसेक्स 57.30 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 85,704.71 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 7.90 अंक या 0.03 फीसदी फिसलकर 26,320.65 पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में 1,509 शेयरों में तेजी, 1,115 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 240 शेयर बिना बदलाव के ट्रेड हुए. निफ्टी पर ONGC, SBI, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और मारुति सुजुकी टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं टेक महिंद्रा, ट्रेंट, मैक्स हेल्थकेयर, TCS और अपोलो हॉस्पिटल्स में बिकवाली देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही.

रुपया में दबाव

सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले फ्लैट खुला. रुपया 90.19 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले कारोबारी सत्र के बंद स्तर के बराबर था. हालांकि, कुछ ही देर बाद रुपया फिसल गया. फिर ये 90.28 रुपये तक चला गया. शुरुआती कारोबार के दौरान इसका रेंज 89.9750 — 90.2850 रुपये रहा.

CSB बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी

CSB बैंक ने Q3 में मजबूत प्रदर्शन किया है. बैंक की कुल जमा (टोटल डिपॉजिट) सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ी है. बेहतर नतीजों का असर शेयर पर भी दिखा, जहां CSB बैंक के शेयरों में 11 हफ्तों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में CSB बैंक का शेयर 6.75 फीसदी की बढ़त के साथ ₹515.75 के स्तर पर हरे निशान में ट्रेड करता नजर आया.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

किस सेक्टर में हो रही खरीदारी

सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों में रैली

  • गिफ्ट निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 1277 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.61 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की जोरदार रैली रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी करीब 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

2 जनवरी को कैसा रहा था बाजार?

2 जनवरी को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 573 अंकों की बढ़त के साथ 85,762 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 26,340 का स्तर छुआ और अंत में 182 अंकों की मजबूती के साथ 26,328 पर बंद हुआ. यह निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा क्लोजिंग स्तर है. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. NTPC, ट्रेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जो 4.5 फीसदी तक चढ़े

इसे भी पढ़ें- 2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.