Stocks to Watch: Axis Bank, Trent, ONGC समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
कारोबार में कई बड़े और मिड स्माल कैप शेयर खबरों के चलते चर्चा में रह सकते हैं. तिमाही नतीजों, बिजनेस अपडेट, ऑर्डर जीत, फंड रेजिंग, मैनेजमेंट बदलाव और बल्क डील्स से जुड़े अपडेट्स निवेशकों की नजर में रहेंगे.
बीते दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रही थी. सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 85,439 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 78 अंक फिसलकर 26,250 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि, निफ्टी ने कल कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आज, 6 जनवरी के कारोबार में कई बड़े और मिड स्माल कैप शेयर खबरों के चलते चर्चा में रह सकते हैं. तिमाही नतीजों, बिजनेस अपडेट, ऑर्डर विन, फंड रेजिंग, मैनेजमेंट बदलाव और बल्क डील्स से जुड़े अपडेट्स निवेशकों की नजर में रहेंगे. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
KSH International Q2 (YoY)
कंपनी ने दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. मुनाफा सालाना आधार पर 129 प्रतिशत उछलकर 29.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 12.9 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली और यह 50.7 प्रतिशत बढ़कर 712.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 472.5 करोड़ रुपये था.
Kotak Mahindra Bank Q3 (YoY)
नेट एडवांसेज ईओपी आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गए. एवरेज नेट एडवांसेज 16.2 प्रतिशत बढ़कर 4.65 लाख करोड़ रुपये रहे. टोटल डिपॉजिट ईओपी 14.6 प्रतिशत बढ़कर 5.42 लाख करोड़ रुपये पहुंचे. एवरेज टोटल डिपॉजिट 14.7 प्रतिशत बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये रहे. कासा ईओपी 11.9 प्रतिशत बढ़कर 2.24 लाख करोड़ रुपये हो गया.
L and T Finance Q3 (YoY)
रिटेलाइजेशन घटकर 97 प्रतिशत रह गई, जो पहले 98 प्रतिशत थी. रिटेल डिस्बर्समेंट 49 प्रतिशत बढ़कर 22,690 करोड़ रुपये रहा. रिटेल लोन बुक 21 प्रतिशत बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गई.
IndusInd Bank Q3 (YoY)
नेट एडवांसेज 13.1 प्रतिशत घटकर 3.18 लाख करोड़ रुपये रह गए. नेट डिपॉजिट 3.8 प्रतिशत घटकर 3.94 लाख करोड़ रुपये रहे. कासा रेशियो घटकर 30.3 प्रतिशत रह गया, जो पहले 34.9 प्रतिशत था.
Axis Bank Q3 (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 14.1 प्रतिशत बढ़कर 11.70 लाख करोड़ रुपये हो गए. टोटल डिपॉजिट 15 प्रतिशत बढ़कर 12.60 लाख करोड़ रुपये रहे.
Utkarsh Small Finance Bank Q3 (YoY)
ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 3.9 प्रतिशत घटकर 18,306 करोड़ रुपये रहा. टोटल डिपॉजिट 4.5 प्रतिशत बढ़कर 21,087 करोड़ रुपये हो गए. कासा डिपॉजिट 16.1 प्रतिशत बढ़कर 4,611 करोड़ रुपये रहे. कासा रेशियो बढ़कर 21.9 प्रतिशत हो गया.
Trent Q3 (YoY)
स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने तिमाही के दौरान 17 Westside और 48 Zudio स्टोर खोले. दिसंबर 2025 तक कुल Westside स्टोर 278 और Zudio स्टोर 854 हो गए.
Oil and Natural Gas Corporation
ONGC ने जापान की Mitsui OSK Lines के साथ जॉइंट वेंचर और कैपिटल कॉन्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट साइन किए हैं. इसके तहत GIFT City गांधीनगर में रजिस्टर्ड दो जॉइंट वेंचर कंपनियों Bharat Ethane One IFSC और Bharat Ethane Two IFSC में इक्विटी निवेश किया जाएगा. हर जॉइंट वेंचर एक Very Large Ethane Carrier का मालिक और ऑपरेटर होगा. ये जहाज अमेरिका से ethane लाकर ONGC की सब्सिडियरी OPaL की जरूरतों को पूरा करेंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के Mori Field में वर्कओवर ऑपरेशन के दौरान गैस लीक की घटना हुई, हालांकि किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
Polycab India
Shashi Amin को Director नॉन बोर्ड मेंबर और CEO B2B Channel and Corporate Communication नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 5 जनवरी से प्रभावी है.
Awfis Space Solutions
कंपनी के CFO Ravi Dugar ने बेहतर करियर अवसरों के लिए इस्तीफा दिया है, जो 2 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा. बोर्ड ने Sumit Rochlani को नया CFO नियुक्त किया है, जिनकी नियुक्ति 3 फरवरी से लागू होगी.
Waaree Energies
कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Energy Storage Solutions ने फैमिली ऑफिस, HNI और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों समेत रणनीतिक निवेशकों के समूह से 1,003 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंड रेजिंग 10,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत 20 GWh की advanced lithium ion cell और battery pack मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी.
NBCC India
NBCC को ओडिशा से नए ऑर्डर मिले हैं. Maharaja Sriram Chandra Bhanja Deo University से 45.87 करोड़ रुपये और Odisha School Programme Authority भुवनेश्वर से 88.18 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Raymond Lifestyle
Prasad Ellatch Chathuar ने Raymond Lifestyle में सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के तौर पर जॉइन किया है. आगामी बोर्ड मीटिंग में उन्हें CFO नियुक्त किया जाएगा.
Mirc Electronics
निवेशक Laroia Mona ने Mirc Electronics के 18 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की पेड अप इक्विटी का 0.48 प्रतिशत है. यह डील 31.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 5.67 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- कर्जमुक्त होते ही भागा शेयर, 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक, भाव ₹100 से कम
KV Toys India
Generational Capital Breakout Fund 1 ने KV Toys India में 39,000 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. यह 0.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. यह डील 339.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल वैल्यू 1.32 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- गाड़ियों के पुर्जे बनाने में सबसे आगे ये कंपनी! Hyundai-BMW तक इसके क्लाइंट, शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
