Zomato की पेरेंट कंपनी Eternal को मिला 3.7 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, जानें शेयर का हाल

Zomato और Blinkit की पेरेंट कंपनी Eternal को अप्रैल 2019–मार्च 2020 की अवधि के लिए करीब 3.7 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि उसका पक्ष मजबूत है और वह आदेश के खिलाफ अपील करेगी. कंपनी के मुताबिक, इससे कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा..

जीएसटी नोटिस Image Credit: canva

Zomato और Blinkit की पेरेंट कंपनी Eternal को GST से जुड़ा डिमांड नोटिस मिला है. यह डिमांड नोटिस अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए है, जिसकी कुल राशि 3,69,80,242 रुपये (टैक्स, ब्याज और जुर्माना सहित) बताई गई है .यह आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर (अपील) की ओर से जारी किया गया है और यह आउटपुट GST के कथित कम भुगतान से जुड़ा है. कंपनी ने मंगलवार देर शाम रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इस घटनाक्रम की जानकारी दी.

ऑपरेशंस या रोजमर्रा के कारोबार पर कोई असर नहीं

यह डिमांड आउटपुट टैक्स के कथित कम भुगतान से जुड़ा है, जिस पर ब्याज और पेनल्टी भी जोड़ी गई है. फाइलिंग के अनुसार, Eternal को 6 जनवरी 2026 को यह आदेश प्राप्त हुआ, जिसमें GST की मूल मांग 1,92,43,792 रुपये, ब्याज 1,58,12,070 रुपये और पेनल्टी 19,24,380 रुपये शामिल है.

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उसे इस मामले में अपने पक्ष पर पूरा भरोसा है. Eternal का कहना है कि उसके पास मजबूत कानूनी आधार मौजूद है और वह इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. कंपनी के मुताबिक, यह मामला पुराने वित्तीय वर्ष से संबंधित है और फिलहाल इसके ऑपरेशंस या रोजमर्रा के कारोबार पर कोई तात्कालिक असर नहीं पड़ेगा.

शेयरों का हाल

इधर, टैक्स डिमांड की खबर के बीच शेयर बाजार में Eternal के शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली. 7 जनवरी को Eternal का शेयर 2.20 रुपये या 0.79% की बढ़त के साथ 280.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 368.40 रुपये है जबकि इसका मार्केट कैप करीब 2,71,126.60 करोड़ रुपये है.

टैक्स डिमांड को चुनौती देगी कंपनी

कंपनी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि वह कानूनी प्रक्रिया के जरिए इस टैक्स डिमांड को चुनौती देगी और मामले से जुड़ी आगे की प्रगति के बारे में समय-समय पर जानकारी साझा करती रहेगी.

इसे भी पढ़ें: ₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.