RBI की बड़ी कार्रवाई, नियमों का पालन न करने पर 35 NBFCs का रजिस्ट्रेशन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

वित्तीय क्षेत्र में नियामक सख्ती एक बार फिर चर्चा में है. नियमों का पालन न करने वाली कुछ संस्थाओं पर कार्रवाई से निवेशकों की सुरक्षा को लेकर संदेश गया है. ऐसे माहौल में लोगों के लिए किसी भी वित्तीय सौदे से पहले सतर्क रहना और जानकारी जांचना बेहद जरूरी हो गया है.

RBI Image Credit: @Canva/Money9live

देश के वित्तीय सेक्टर में नियमों को लेकर सख्ती और बढ़ गई है. Reserve Bank of India (RBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों यानी NBFCs का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इन कंपनियों पर नियामकीय नियमों का पालन न करने का आरोप है. RBI ने साफ कर दिया है कि अब ये कंपनियां किसी भी तरह का NBFC से जुड़ा कारोबार नहीं कर सकेंगी.

क्यों की गई यह कार्रवाई

RBI ने 7 जनवरी 2026 को जारी एक सर्कुलर में बताया कि उसे RBI एक्ट, 1934 की धारा 45-IA(6) के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह फैसला लेना पड़ा. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, जिन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, वे लंबे समय से जरूरी नियमों और शर्तों का पालन नहीं कर रही थीं. इसी वजह से उन्हें NBFC के तौर पर काम करने की अनुमति वापस ले ली गई है.

RBI के अनुसार, इन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का आदेश 9 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच अलग-अलग तारीखों पर जारी किया गया. इसका मतलब है कि इस अवधि के बाद से ये कंपनियां कानूनी रूप से NBFC का कारोबार नहीं कर सकतीं.

किन-किन कंपनियों पर गिरी गाज

RBI द्वारा जारी सूची में कुल 35 NBFCs के नाम शामिल हैं. इनमें Satya Prakash Capital Investment Limited, A G Securities Private Limited, ALB Leasing & Finance Ltd., Shivom Investment & Consultancy Limited, Agroha Savings Limited और Ganpati Fincap Services Private Limited जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा कई अन्य लीजिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी कंपनियों के नाम भी इस सूची में हैं:

  1. Satya Prakash Capital Investment Limited
  2. A G Securities Private Limited
  3. ALB Leasing & Finance Ltd.
  4. ATM Credit & Investments Pvt.Ltd.
  5. Corporate Capital Services India Private Limited
  6. Decisive Finance Private Limited
  7. Divine Investments Private Limited
  8. Liberty Pvt. Ltd Sales
  9. Pearls Hire Purchase Corporation Limited
  10. Quasar India Fincap Private Limited
  11. Sunlife Securities Private Limited
  12. Sunrise Manufacturing Co Ltd
  13. Swito Finance & Estates Private Limited
  14. Triveni Vinimay Private Limited
  15. Twenty First Century Marketing Ltd
  16. Unitron Finlease Limited
  17. Veera Securities and Finlease Private Limited
  18. Vini Financial and Management Consultants Private Limited
  19. Shivom Investment & Consultancy Limited
  20. Adhinath Investments Private Limited
  21. Agroha Savings Limited
  22. Ahusons Finance and Investments Private Ltd
  23. Altar Investment Pvt Ltd
  24. Associated Leasing Limited
  25. Atlantic Leasing Limited
  26. B H L Forex and Finlease Limited
  27. Bharatpuria Finance and Investment Limited
  28. Dada Dev Finance & Leasing Pvt. Ltd.
  29. East Delhi Leasing Private Limited
  30. Economic Capital Services India Private Limited
  31. ESN Finance and Capital Services Limited
  32. FMI Investments Private Limited
  33. Ganpati Fincap Services Private Limited
  34. Goodworth Securities Private Limited
  35. Gopal Overseas Private Limited

आम लोगों के लिए RBI की सलाह

RBI ने इस मौके पर आम जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि किसी भी तरह का निवेश, लोन या वित्तीय लेनदेन करने से पहले यह जरूर जांच लें कि संबंधित कंपनी RBI के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. इसके लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध NBFC की सूची को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक साल में 11% की उछाल, 2025 में 9.96 लाख ट्रैक्टर बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से 2026 के लिए तैयार हुई जमीन

NBFC क्या होती है

NBFC वह कंपनी होती है जो लोन देने, निवेश करने, लीजिंग या हायर-पर्चेज जैसे वित्तीय काम करती है, लेकिन वह बैंक नहीं होती. हालांकि, हर तरह का कारोबार करने वाली कंपनी NBFC नहीं मानी जाती. कृषि, उद्योग, रियल एस्टेट या सामान की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनियां NBFC की श्रेणी में नहीं आतीं.