वेनेजुएला संकट का असर, सोना 1200 और चांदी 6000 रुपये बढ़ी, इंटरेशनल मार्केट में भी 2-6 फीसदी की तेजी

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को एशियाई और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी देखी गई. अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़े. Comex पर सोना 4418 डॉलर प्रति औंस और गोल्ड फ्यूचर्स मार्च डिलीवरी 4381.10 डॉलर पर पहुंचा. चांदी 74.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखी गई. Image Credit: money9live

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को एशियाई और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी देखी गई. अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर रुख करने लगे. स्पॉट गोल्ड 4,418.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स मार्च डिलीवरी के लिए 4381.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी बढ़कर 74.32 डॉलर प्रति औंस हो गया. देश में भी सोना में 1200 रुपये और चांदी में 6000 रुपये की तेजी देखी गई है. वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक घटनाओं से कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है.

Comex पर सोने की कीमतें

अमेरिका के Comex मार्केट में 24 कैरट सोना 2.05 फीसदी की तेजी के साथ 4418 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड फ्यूचर्स मार्च डिलीवरी 4381.10 डॉलर पर पहुंच गया. सोने में यह बढ़त सुरक्षित निवेश की मांग और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के चलते आई है. पिछले एक साल में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी रही है और यह निवेशकों के लिए प्रमुख सुरक्षित संपत्ति बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय चांदी का रुझान

चांदी की कीमत भी तेजी दिखा रही है. 999 फाइन चांदी का भाव 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 74.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा गया है. प्लेटिनम फ्यूचर्स में 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ यह 2209.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव, औद्योगिक मांग और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की तलाश चांदी की कीमतों को ऊपर धकेल रही है.

देश में सोने की कीमतें

24 कैरट सोना आज, 5 जनवरी को 137,390. रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसमें 0.88 फीसदी यानी कि 1200 रुपये की तेजी देखने के मिली. जबकि 22 कैरट का दाम 126317 रुपए प्रति 10 ग्राम है. पिछले एक साल में सोने की कीमत में 77.65 फीसदी की तेजी देखी गई है. यह तेजी मुख्य रूप से फेडरल रिजर्व की नीतियों और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते है.

ये भी पढ़ें-हर 60 सेकंड में 800+ प्रोडक्ट्स की बिक्री, बिना सेलिब्रिटी के टाटा का Zudio कैसे बना Fast Fashion किंग

रिटेल में चांदी की कीमत

चांदी 999 फाइन 243230 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. इसमें लगभग 6000 रुपये की यानी की 2.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. जबकि 925 स्टर्लिंग चांदी का दाम 224988 रुपए प्रति किलो है. चांदी की कीमत में 1 दिन में 2.71 फीसदी की तेजी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव ने चांदी की मांग बढ़ा दी है. औद्योगिक उपयोग और निवेश के कारण चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है.

सोने और चांदी में सालाना प्रदर्शन

पिछले एक साल में सोने की कीमत 77.65 फीसदी बढ़ी है, जबकि चांदी की कीमत भी तेजी दिखा रही है. साल की शुरुआत में दोनों कीमती धातुएं निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बनी हुई हैं. खासकर जब वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, तब निवेशक सोने और चांदी में पैसा लगाने को प्राथमिकता दे रहे हैं.