संजय दत्त बने ₹1000 करोड़ क्लब की चाबी, जहां दिखे वहां टूटा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड; गजब कनेक्शन
भारतीय सिनेमा की 1000 करोड़ क्लब वाली फिल्मों में एक नाम बार-बार उभरकर सामने आ रहा है- संजय दत्त. जवान, KGF चैप्टर 2 और अब धुरंधर जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ किरदार नहीं निभाते, बल्कि बॉक्स ऑफिस का खेल ही बदल देते हैं.
Sanjay Dutt and 1000 Crore Club: भारतीय सिनेमा बीते कुछ सालों में सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसने ग्लोबल लेवल पर अपनी ताकत दिखाई है. ऐसी कई फिल्में आईं जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. इस खास क्लब में दंगल, बाहुबली 2, RRR, पुष्पा 2, जवान जैसी फिल्मों के साथ अब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नाम भी जुड़ चुका है. इन टॉप कमाई करने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो एक दिलचस्प बात सामने आती है- जवान, KGF चैप्टर 2 और धुरंधर में एक ऐसा चेहरा है, जिसकी मौजूदगी इन फिल्मों को और दमदार बना देती है. यह कॉमन फैक्टर हैं संजय दत्त.
धुरंधर: ग्रे शेड में खतरनाक असलम चौधरी
हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में संजय दत्त ने पाकिस्तानी पुलिस अफसर असलम चौधरी का किरदार निभाया है. नायक और खलनायक के बीच खड़े इस ग्रे कैरेक्टर में उनकी एंट्री से ही फिल्म का टोन बदल जाता है. हवा-हवा गाने के बैकग्राउंड में उनकी एंट्री, सख्त अंदाज और दमदार एक्शन ने ऑडियंस को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया. यही वजह रही कि फिल्म ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया, और संजय दत्त एक बार फिर 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गए.

जवान: कैमियो जिसने लूटी महफिल
शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक जवान में संजय दत्त भले ही लीड रोल में नहीं थे, लेकिन उनका कैमियो फिल्म के सबसे यादगार पलों में शामिल रहा. इंस्पेक्टर नाइक के रूप में उनकी एंट्री इतनी पावरफुल थी कि थिएटर में बैठे दर्शक हैरान रह गए. स्क्रीन पर आते ही तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई देने लगी. फिल्म ने 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की और साबित कर दिया कि संजय दत्त की मौजूदगी कहानी को और भारी बना देती है.

KGF चैप्टर 2: अधीरा जिसने खौफ पैदा किया
अगर संजय दत्त के सबसे खतरनाक किरदार की बात करें, तो KGF चैप्टर 2 का अधीरा सबसे ऊपर आता है. यश के सामने खड़े इस विलेन ने अपनी आवाज, लुक और बॉडी लैंग्वेज से ऐसा डर पैदा किया कि हर सीन यादगार बन गया. अधीरा का नाम आते ही आज भी फैंस के दिमाग में वही खून से सना चेहरा घूम जाता है. यही वजह रही कि KGF 2 ने 1200 से 1250 करोड़ रुपये तक की कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई.

क्यों बन रहे हैं संजय दत्त लकी चार्म?
इन तीनों फिल्मों को देखें तो साफ पता चलता है कि संजय दत्त का किरदार चाहे विलेन हो, ग्रे शेड हो या कैमियो, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कहानी को नई ऊंचाई पर ले जाती है. वह फिल्म को न सिर्फ मजबूती देते हैं, बल्कि दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी कई गुना बढ़ा देते हैं. आज के दौर में जब 1000 करोड़ क्लब तक पहुंचना आसान नहीं है, वहां जवान, KGF 2 और धुरंधर जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना संजय दत्त की स्टार पावर को दिखाता है. यही वजह है कि इंडस्ट्री में अब यह कहा जाने लगा है कि संजय दत्त सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि 1000 करोड़ फिल्मों की चाबी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कभी चौथा अमीर देश था वेनेजुएला, अमेरिकियों के बराबर थी कमाई; कैसे बर्बाद हुआ ‘लैटिन अमेरिका का सऊदी अरब’?
Latest Stories
RBI ने बैंक डिविडेंड को PAT के 75 फीसदी पर सीमित करने का दिया प्रस्ताव, जानिए क्या है इसका मतलब
चांदी हुई ₹2.50 लाख के पार, सोना भी ₹1100 महंगा; गोल्ड-सिल्वर खरीदने के लिए अब कितना करना होगा खर्च
इस साल $50 पर आ जाएगा क्रूड ऑयल का भाव, SBI रिसर्च ने दिए गिरावट के संकेत; जानें- क्यों सस्ता होगा कच्चा तेल
