Stocks to Watch Today: Yes Bank, IEX से लेकर RIL तक इन शेयरों में दिखेगी हलचल! इंट्राडे निवेशक रखें नजर
आज के कारोबारी सत्र से पहले शेयर बाजार से जुड़ी कुछ अहम खबरों पर नजर डालते हैं. निवेश, बड़े सौदे, रेगुलेटरी अपडेट और ऑपरेशनल डेवलपमेंट के चलते कई स्टॉक्स आज चर्चा में रह सकते हैं. आइए इन स्टॉक्स को एक-एक कर जानते हैं
बीते कारोबारी दिन, 6 जनवरी को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. रिलायंस जैसे हेवीवेट शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट गए थे, जिससे निफ्टी पर असर देखने को मिला था. सेंसेक्स 376 अंक गिरकर 85,063 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 26,178 पर बंद हुआ था. अब निवेशकों की निगाह आज के सत्र पर है. इसके साथ ही आज कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.
Yes Bank
Yes Bank को बड़ा रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है. बैंक को National Securities Depository से अपनी रिटेल डिवीजन की डिमैट अंडरटेकिंग को अपनी सब्सिडियरी Yes Securities India में ट्रांसफर करने की मंजूरी मिल गई है. इस कदम से बैंक के ब्रोकिंग और कैपिटल मार्केट कारोबार को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
IRB Infrastructure Trust
IRB Infrastructure Trust को बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है. ट्रस्ट को NHAI से ओडिशा में NH 16 के चांदीखोल भद्रक सेक्शन के टोलिंग ऑपरेशन मेंटेनेंस और ट्रांसफर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. इस प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट NHAI को 3,087 करोड़ रुपये की अपफ्रंट कंसेशन फीस देगा. कंसेशन पीरियड 20 साल का होगा और यह प्रोजेक्ट रेवेन्यू लिंक्ड मॉडल पर आधारित है.
Indian Energy Exchange
Indian Energy Exchange से जुड़े मार्केट कपलिंग मामले पर फिलहाल कोई नया आदेश नहीं आया है. कंपनी ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है और Appellate Tribunal for Electricity ने CERC के मार्केट कपलिंग से जुड़े आदेश पर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. इस मामले की सुनवाई 6 जनवरी को APTEL में हुई थी. यह याचिका CERC के 23 जुलाई 2025 के सुओ मोटो ऑर्डर के खिलाफ दायर की गई है.
Biocon
Biocon के शेयर भी आज फोकस में रह सकते हैं. कंपनी की सब्सिडियरी Biocon Biologics अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होने वाली JP Morgan Healthcare Conference में तीन नए ऑन्कोलॉजी बायोसिमिलर लॉन्च करने जा रही है. इससे कंपनी के कैंसर ट्रीटमेंट पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Oil and Natural Gas Corporation
ONGC ने बताया कि साइट पर हुए हादसे के बाद कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट और क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने Well Mori 5 का ऑपरेशनल कंट्रोल संभाल लिया है. इस दौरान आग की तीव्रता और आकार में धीरे- धीरे कमी देखी जा रही है. यह अपडेट निवेशकों के लिए राहत भरा माना जा रहा है.
Pidilite Industries
Pidilite Industries की सब्सिडियरी Pidilite Ventures ने Pepperfry में अपनी पूरी हिस्सेदारी TCC Concept को ट्रांसफर कर दी है. यह सौदा 100 फीसदी शेयर स्वैप के जरिए हुआ है. इस ट्रांजैक्शन के बाद Pidilite Ventures के पास TCC Concept में 2.20 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है. कंपनी ने साफ किया है कि इसके प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप की TCC में कोई सीधी हिस्सेदारी नहीं है.
Fino Payments Bank
Fino Payments Bank ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत नया कोर बैंकिंग सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है. बैंक 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच अपने सिस्टम को नए Finacle प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करेगा. इस दौरान बैंक की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी. इस अपडेट पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
Reliance Industries
Reliance Industries ने जामनगर रिफाइनरी में रूसी तेल आयात को लेकर आई खबरों को पूरी तरह गलत बताया है. कंपनी ने कहा है कि ऐसी खबरें उसकी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसके शेयर प्राइस मूवमेंट और रूसी तेल आयात से जुड़ी रिपोर्ट्स के बीच कोई संबंध नहीं है. बाद में Bloomberg ने भी अपनी रिपोर्ट अपडेट करते हुए साफ किया कि जिस रूसी तेल कार्गो का जिक्र किया गया था, उसे कहीं और डिस्चार्ज किया गया है.
Speb Adhesives
Speb Adhesives के शेयरों पर भी नजर रहेगी. वेंचर कैपिटल फर्म Compact Structure Fund ने कंपनी के 1.8 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कुल इक्विटी का करीब 0.8 फीसदी है. यह खरीद करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इससे पहले Compact Structure Fund के पास कंपनी में 8.75 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Dhariwalcorp
Dhariwalcorp में भी निवेश देखने को मिला है. Greenx Wealth Multihorizons Opportunity Fund ने कंपनी के 61,800 शेयर खरीदे हैं, जो करीब 0.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह सौदा करीब 2.23 करोड़ रुपये का है.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RSI 30 से नीचे: रिवर्सल के संकेत! DMart, Waaree Energies समेत इन 4 शेयर को रखें रडार पर
इस कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार उछाल! घटा कर्ज, DII ने खरीदे 9 लाख शेयर, स्टॉक का भाव 5 रुपये से कम
Stocks to Watch Today: Cipla, Infosys, Meesho समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें पैनी नजर!
