इस साल $50 पर आ जाएगा क्रूड ऑयल का भाव, SBI रिसर्च ने दिए गिरावट के संकेत; जानें- क्यों सस्ता होगा कच्चा तेल

Crude Oil Price Forecast: OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले के कारण आम तौर पर तेल की कीमतें कम रही हैं. ब्रेंट के ट्रेंड से पता चलता है कि इंडियन बास्केट में और नरमी आएगी. SBI रिसर्च ने अपने ताजा नोट में कहा कि 2026 में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी नरमी आने की उम्मीद है.

सस्ता होगा कच्चा तेल. Image Credit: Getty image

Crude Oil Price Forecast: इस साल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. SBI रिसर्च ने अपने ताजा नोट में कहा कि 2026 में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी नरमी आने की उम्मीद है. इस साल जून तक कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है, जिसका FY27 की महंगाई, रुपये और ग्रोथ आउटलुक पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार, हाल की जिये-पॉलिटिकल घटनाओं के बावजूद, घरेलू कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है.

गिरती रही हैं कच्चे तेल की कीमतें

OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले के कारण आम तौर पर तेल की कीमतें कम रही हैं. इस रणनीति को पलटने और रोजाना प्रोडक्शन में कमी करने से कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है और कच्चे तेल की कीमतें नीचे गिरती रहीं.

पहली तिमाही में इतनी हो सकती है तेल की कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि US एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन का अनुमान है कि 2026 की पहली तिमाही में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत गिरकर औसतन 55 डॉलर प्रति बैरल हो जाएगी, जिसका मुख्य कारण इन्वेंट्री का बढ़ना है.

SBI ग्रुप के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष और उनकी टीम की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चूंकि इंडियन बास्केट का ब्रेंट क्रूड के साथ 0.98 का ​​कोरिलेशन है, इसलिए ब्रेंट के ट्रेंड से पता चलता है कि इंडियन बास्केट में और नरमी आएगी.’

मौजूदा लेवल से गिरावट के संकेत

इसमें यह भी कहा गया है कि इंडियन क्रूड के मूविंग एवरेज एनालिसिस से पता चलता है कि मौजूदा कीमतें 50 और 200 पीरियड के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेंड कर रही हैं, जो मौजूदा 62.20 डॉलर प्रति बैरल के लेवल से भविष्य में और कम लेवल का संकेत देता है.

तेल की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड

ब्रेंट और इंडियन बास्केट के लिए 2022 से कीमतों में मीडियम-टर्म ट्रेंड के डेटा से भी पता चलता है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पूरे समय के दौरान लोकल पीक जियोपॉलिटिकल रिस्क के असर को दिखाते हैं, हालांकि वेनेजुएला की हाल की घटना ने कीमत पर ऊपर की तरफ खास असर नहीं डाला है.’

इंडियन बास्केट के लिए एक ऑटोरेग्रेसिव क्वांटाइल फोरकास्ट से पता चलता है कि मार्च 2026 तक 50वां पर्सेंटाइल फोरकास्ट $53.31 और जून 2026 तक $51.85 रहेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर स्टॉक ढूंढ रहे हैं? ये रहा 3000% रिटर्न देने वाला शेयर, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज; ROE भी दमदार