चांदी हुई ₹2.50 लाख के पार, सोना भी ₹1100 महंगा; गोल्ड-सिल्वर खरीदने के लिए अब कितना करना होगा खर्च

वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों और डॉलर में कमजोरी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच गोल्ड 1,41,500 रुपये और सिल्वर 2.51 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

सोने-चांदी का नया भाव Image Credit: @Money9live

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक की हलचल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. वैश्विक संकेतों के मजबूत रहने और डॉलर में कमजोरी के चलते मंगलवार, 6 जनवरी को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. एक दिन पहले यानी सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी उछाल दर्ज की गई थी. यह सिलसिला आज भी जारी रहा.

दिल्ली में सोना 1,100 रुपये महंगा

मंगलवार, 6 जनवरी को राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की तेजी के साथ 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सोना 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, यह लगातार चौथा दिन है जब सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है.

वैश्विक बाजार से मिल रहा सपोर्ट

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मजबूत सहारा मिल रहा है. अमेरिकी डॉलर में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के नरम रुख ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और मजबूत किया है. इसी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है.

चांदी में भी जबरदस्त उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. सर्राफा बाजार में चांदी लगातार तीसरे दिन मजबूत हुई और 7,000 रुपये उछलकर 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. एक दिन पहले चांदी का भाव 2,44,000 रुपये प्रति किलो था. मजबूत औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश की चाहत ने चांदी की कीमतों को भी सपोर्ट दिया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल

वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड 11.45 डॉलर यानी करीब 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 4,460.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं, स्पॉट सिल्वर भी मजबूती के साथ 1.75 डॉलर यानी 2.28 फीसदी चढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

जियो पॉलिकिटल टेंशन से बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका और वेनेजुएला से जुड़े हालिया घटनाक्रमों ने वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में निवेशक रिस्क से बचने के लिए सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों को तरजीह दे रहे हैं. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों के करीब बनी हुई हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक तनाव और बढ़ता है या अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकड़े फेड को ज्यादा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में कटौती करने के लिए मजबूर करते हैं, तो सोने-चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर छू सकती हैं. फिलहाल बुलियन बाजार में मजबूती का रुझान बरकरार रहने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इन 5 कंपनियों में प्रमोटर होल्डिंग Zero, फिर भी हिट; ITC, HDFC, BSE जैसे दिग्गज शामिल, रिटर्न दमदार