Swiggy ने लॉन्च किया EatRight, अब हेल्दी खाना ऑर्डर करना होगा और भी आसान
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने हेल्थ-कॉन्शस ग्राहकों के लिए नई कैटेगरी EatRight लॉन्च की है, जो 50 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगी. इसके तहत हाई प्रोटीन, लो कैलोरी और नो ऐडेड शुगर जैसे हेल्दी फूड ऑप्शन एक ही जगह मिलेंगे. टियर-2 शहरों में हेल्दी फूड की मांग मेट्रो शहरों से दोगुनी तेजी से बढ़ रही है.
Swiggy EatRight Launch: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने हेल्थ-कॉन्शस ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक नया कैटेगरी EatRight लॉन्च किया है. इस नई पहल का मकसद उन लोगों तक सही और हेल्दी खाने के विकल्प पहुंचाना है, जो रोजमर्रा की भागदौड़ में भी अपनी सेहत से समझौता नहीं करना चाहते. EatRight को फिलहाल देश के 50 से ज्यादा शहरों में शुरू किया गया है.
एक जगह मिलेंगे हेल्दी खाने के सारे ऑप्शन
Swiggy का कहना है कि EatRight के जरिए यूजर्स को हाई प्रोटीन, लो कैलोरी, और नो ऐडेड शुगर जैसे हेल्थ-फोकस्ड फूड ऑप्शन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे. अब ग्राहकों को अलग-अलग कैटेगरी में भटकने की जरूरत नहीं होगी. Swiggy ने इस कैटेगरी को इस तरह डिजाइन किया है कि हेल्दी खाना ऑर्डर करना उतना ही आसान हो, जितना कोई भी सामान्य मील ऑर्डर करना. EatRight कैटेगरी के तहत Swiggy पर 2 लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट्स जुड़े हैं, जो मिलकर 18 लाख से अधिक हेल्दी डिशेज ऑफर कर रहे हैं. इसमें हर तरह के स्वाद और बजट का ध्यान रखा गया है, ताकि हेल्दी खाने को लोग बोरिंग न समझें.
टियर-2 शहरों में तेजी से बढ़ रहा हेल्दी खाने का ट्रेंड
Swiggy के ऑर्डर डेटा से एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है. कंपनी के मुताबिक, टियर-2 शहरों में हेल्दी फूड ऑर्डरिंग की ग्रोथ मेट्रो शहरों के मुकाबले दोगुनी रही है. इस लिस्ट में चंडीगढ़, गुवाहाटी, लुधियाना और भुवनेश्वर जैसे शहर सबसे आगे हैं. इससे साफ है कि अब बड़े शहरों के अलावा छोटे और मझोले शहरों में भी लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं.
यूजर्स की आदतों के हिसाब से तैयार किया गया EatRight
Swiggy के वाइस प्रेसिडेंट (फूड स्ट्रैटेजी, कस्टमर एक्सपीरियंस और न्यू इनिशिएटिव्स) दीपक मलू ने कहा कि EatRight को इस तरह तैयार किया गया है कि यह यूजर्स की रोजमर्रा की ऑर्डरिंग आदतों में आसानी से फिट हो जाए. उनके मुताबिक, साफ-सुथरी कैटेगरी और सही जानकारी के जरिए यूजर्स को फैसले लेने में आसानी होगी और हेल्दी ऑप्शन चुनना नेचुरल बन जाएगा.
रेस्टोरेंट्स भी ला रहे हैं नए हेल्दी मेन्यू
Swiggy ने यह भी बताया कि उसके पार्टनर रेस्टोरेंट ब्रांड्स अब ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुए नए हेल्दी SKUs तैयार कर रहे हैं. यानी आने वाले समय में प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा हेल्दी और न्यूट्रिशन-फोकस्ड ऑप्शन देखने को मिलेंगे. EatRight के लॉन्च के साथ Swiggy का फोकस साफ है- हेल्दी खाना अब कोई स्पेशल चॉइस नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत बने. बढ़ती सेहत जागरूकता और टियर-2 शहरों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए यह पहल आने वाले समय में फूड डिलीवरी की तस्वीर बदल सकती है.
ये भी पढ़ें- कभी चौथा अमीर देश था वेनेजुएला, अमेरिकियों के बराबर थी कमाई; कैसे बर्बाद हुआ ‘लैटिन अमेरिका का सऊदी अरब’?