Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी फिर चमके, जियोपॉलिटिकल टेंशन ने बढ़ाई मांग, सिल्वर 3480 रुपये हुई महंगी
मजबूत मांग और बढ़ते वैश्विक तनाव के चलते MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता और फेड की संभावित दर कटौती ने कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है. जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं के रेट में तेजी रहने का अनुमान है.
Gold-Silver price today: मजबूत स्पॉट डिमांड और बढ़ती वैश्विक जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं ने सोने-चांदी की मांग को बढ़ा दिया है. जिससे इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिला. घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार (6 जनवरी) की सुबह सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यान MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर करीब 0.25% की बढ़त के साथ ₹1,38,469 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता देखा गया.
चांदी की कीमतों पर नजर डालें इसमें भी मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली सिल्वर फ्यूचर्स में 1.41% की तेजी रही. जिससे चांदी के रेट उछलकर ₹2,49,635 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब चांदी एक दिन में 3,480 रुपये तक महंगी हो गई.
इंटरनेशनल मार्केट के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां भी सेाने-चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्पॉट गोल्ड 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 4,466 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. जबकि स्पॉट सिल्वर 8.23 फीसदी तेजी के साथ 78.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. विशेषज्ञों का मानना है कि हालिया करेक्शन के बाद सोने में दोबारा तेजी की वजह स्पॉट मार्केट में मजबूत मांग, बढ़ते वैश्विक तनाव और US Federal Reserve की ओर से आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हैं. इन सभी फैक्टर्स ने सोने को एक बार फिर सेफ हेवन एसेट बना दिया है.
रिटेल में क्या है हाल?
रिटेल लेवल पर देखें तो कैरेटलेन पर 6 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 12587 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. जबकि बुलियन वेबसाइट पर मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 138990 रुपये दर्ज की गई. वहीं चांदी 250,110 रुपये प्रति किलो पर मिल रही थी. यानी सोना आज 390 रुपये तो चांदी 3720 रुपये महंगी हुई है.
सोने-चांदी ने बनाया था रिकाॅर्ड
2025 दिसंबर के आखिरी हफ्ते में MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स ने ₹1,40,465 प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. हालांकि 2025 में शानदार रैली के बाद मुनाफावसूली के चलते अब भाव ₹1,38,500 के आसपास स्थिर होते नजर आ रहे हैं. साल 2025 सोने और चांदी दोनों के लिए ऐतिहासिक रहा. घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना करीब ₹56,727 यानी 75% उछला जबकि चांदी ने ₹1,43,601 यानी 167% की जबरदस्त छलांग लगाई. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच नया तनाव सामने आया है, वहीं Russia-Ukraine war का अंत अभी भी दूर नजर आ रहा है. इन हालातों में निवेशकों का रुझान लगातार सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बना हुआ है, जिससे आने वाले समय में कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना जताई जा रही है.