विराट कोहली बेच रहे हैं अपना स्पोर्ट्सवियर ब्रांड One8, अब यहां लगाएंगे 40 करोड़, ग्लोबल ब्रांड बनाने की तैयारी
कोहली अपने लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स ब्रांड वन8 को स्पोर्ट्सवियर कंपनी Agilitas Sports को बेच रहे हैं. वहीं, Agilitas Sports में 40 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रहे हैं. Agilitas का लक्ष्य One8 को भारत का प्रमुख होमग्रोन हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ब्रांड बनाना है, जिसे ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.
क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज विराट कोहली अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव कर रहे हैं. दरअसल, कोहली अपने लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स ब्रांड वन8 (One8) को स्पोर्ट्सवियर कंपनी एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) को बेच रहे हैं. वहीं, Agilitas Sports में 40 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रहे हैं. Agilitas Sports की शुरुआत Puma India के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली ने की थी. अप्रैल में कोहली ने Puma के साथ अपनी एंडोर्समेंट डील खत्म कर दी थी और इसके बजाय Agilitas में हिस्सेदारी लेने का फैसला किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Agilitas का लक्ष्य One8 को भारत का प्रमुख होमग्रोन हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ब्रांड बनाना है, जिसे ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. प्लान यह भी है कि One8 को फुटवियर, अपैरल, एक्सेसरीज और स्पोर्ट्स गुड्स जैसे सभी सेगमेंट में इंटरनेशनल ब्रांड्स की टक्कर पर लाया जाए.
विराट की कंपनी One8 की कितनी है कीमत?
बता दें, वन8 ब्रांड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के अलावा रेस्टोरेंट का भी बिजनेस करता है. इसकी नेटवर्थ करीब 112 करोड़ रुपये है. फिलहाल, विराट कोहली के बचपन के दोस्त वर्तिक तिहारा और बड़े भाई विकास कोहली इस कंपनी को चला रहे हैं. अब इस कंपनी का अधिग्रहण Agilitas करने जा रही है. बता दें, Agilitas ने जिस मोचिको शूज कंपनी का अधिग्रहण किया था, वही कंपनी Adidas, Puma, New Balance, Skechers, Reebok, Crocs जैसी ग्लोबल कंपनियों के लिए जूते बनाती है. अब विराट कोहली इसी कंपनी में बतौर पार्टनर जुड़ रहे हैं.
कोहली हैं सफल बिजनेसमैन
विराट कोहली सिर्फ एक सफल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार है और इसमें बड़ा योगदान उनके बिजनेस वेंचर्स का भी है. विराट ने फैशन, फिटनेस, फूड, टेक और स्पोर्ट्स सेक्टर में 13 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया हुआ है. कुछ ब्रांड्स के वो सह-मालिक (Co-owner) भी हैं. विराट ने One8 के अलावा Wrogn, Nueva और Chisel Fitness में निवेश किया है. इसके अलावा वह एफसी गोवा, यूएई रॉयल्स, और बेंगलुरु योद्धा जैसी स्पोर्ट्स टीमों के भी को-ओनर हैं. साथ ही, वह इंश्योरेंस कंपनी Go Digit में भी इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- बैंकिंग फ्रॉड मामले में CBI का एक्शन, अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल का नाम भी आरोपियों में शामिल