वोल्टास को मिला 265.25 करोड़ रुपये का GST नोटिस, कंपनी से पूछा गया- क्यों कम जमा किया टैक्स

Voltas GST Notice: कंपनी को टैक्स भुगतान में कमी के लिए केंद्रीय गुड्स एंड सर्विसेज (GST) अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस संबंध में जानकारी दी है. वोल्टास के शेयर की कीमत आज 6.35 रुपये बढ़कर 1332.40 रुपये पर पहुंच गए.

वोल्टास को मिला नोटिस. Image Credit: voltas

Voltas GST Notice: प्रमुख एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर बनाने वाली वोल्टास को 265.25 करोड़ रुपये के टैक्स भुगतान में कमी के लिए केंद्रीय गुड्स एंड सर्विसेज (GST) अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी ने बुधवार 2 जुलाई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस संबंध में जानकारी दी है. फाइलिंग के अनुसार, 1 जुलाई को शाम 5:09 बजे प्राप्त कारण बताओ नोटिस में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि ब्याज और जुर्माने के साथ 265.25 करोड़ रुपये की कर राशि क्यों नहीं मांगी जानी चाहिए.

देहरादून ऑफिस से मिला कारण बताओ नोटिस

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करना चाहते हैं कि केंद्रीय गुड्स एंड सर्विसेज अधिनियम, 2017 के साथ उत्तराखंड GST अधिनियम, 2017 और एकीकृत GST अधिनियम, 2017 के तहत प्रिंसिपल कमिश्नर , केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, देहरादून के कार्यालय से एक कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुआ है.

नोटिस में क्या है आरोप?

नोटिस में यूनिवर्सल कम्फर्ट प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जिसका वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी में विलय हो गया) द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 के लिए GST का कम भुगतान करने का आरोप लगाया गया है. वोल्टास इस मामले का मूल्यांकन कर रही है और निर्धारित समयावधि के भीतर अपना जवाब सामने रखेगी.

वोल्टास के शेयर का हाल

वोल्टास के शेयर की कीमत आज 6.35 रुपये बढ़कर 1332.40 रुपये पर पहुंच गए. बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, वोल्टास के शेयरों ने YTD आधार पर 26.99 का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि कंपनी के शेयरों ने 10 साल में 315.47, 5 साल में 136.98, 3 साल में 39.37 और 2 साल में 75.36 का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

वोल्टास डिविडेंड हिस्ट्री

कंपनी ने पिछले महीने 7 रुपये, 2024 में 5.50 रुपये, 2024 में 4.25 रुपये, 2022- 5.50 रुपये, 2021- 5 रुपये का डिविडेंड दिया है. वोल्टास के प्रत्येक स्टॉक पर 0.53 फीसदी का डिविडेंड मिलता है.

यह भी पढ़ें: ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट