वॉरेन बफेट के ये 5 बड़े इंवेस्टमेंट हो गए फेल, 94 साल की उम्र में हो रहा पछतावा

Warren Buffet दुनिया के सबसे अमीर और सफल निवेशकों में से एक हैं लेकिन उन्होंने भी कुछ खराब निवेश किए हैं. उनके कुछ सबसे खराब निवेशों में क्या है और क्यों वो खराब निवेश साबित हुए, चलिए यहां एक-एक कर जानते हैं.

वॉरेन बफेट के वो निवेश जो हो गए फ्लॉप! Image Credit: Money9live/Canva

Warren Buffet Worst Investment: अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट ने 3 मई को घोषणा कर दी कि वे इस साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से रिटायर हो जाएंगे. ये चौंकाने वाला था क्योंकि 94 साल के बफेट पहले कह चुके थे कि वो रिटायर नहीं होंगे. दुनिया के सबसे अमीर और सबसे सफल निवेशकों में से एक बफेट ने 1965 में बर्कशायर हैथवे को टेकओवर इसे धीरे-धीरे एक बहुत बड़ी होल्डिंग कंपनी बना दिया, जिसमें अलग-अलग तरह के बिजनेस और शेयर शामिल हैं. उनकी कामयाबी ने उन्हें वॉल स्ट्रीट का एक आइकन बना दिया है लेकिन बफेट के हर इनवेस्टमेंट सफल नहीं रहे. वॉरेन बफेट ने भी ऐसी जगह निवेश किया है जो बुरी साबित हुई है. आइए जानते हैं उनके कुछ सबसे खराब निवेशों के बारे में…