भारत की सबसे अमीर 10 बिजनेस वुमन की लिस्ट जारी, 50,170 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले नंबर हैं जयश्री उल्लाल, देखें सूची

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, अरिस्टा नेटवर्क की सीईओ और प्रेसिडेंट जयश्री उल्लाल, भारत की सबसे अमीर बिजनेस वुमन हैं. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं और जानते हैं कि इस लिस्ट में शामिल महिलाएं किस बिजनेस फील्ड से जुड़ी हैं.

भारत की सबसे अमीर बिजनेस वुमन Image Credit: Jayshree Ullal Facebook & Hurun India

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने भारत की सबसे अमीर 10 बिजनेस वुमन की लिस्ट जारी की है. एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने भारत की सबसे अमीर 10 बिजनेस वुमन की लिस्ट जारी की है. अरिस्टा नेटवर्क की सीईओ और प्रेसिडेंट जयश्री उल्लाल ने इतिहास रच दिया है और वह हुरुन रिच लिस्ट 2025 में भारत की सबसे अमीर बिजनेस वुमन की सूची में शीर्ष पर हैं. उल्लाल 50,170 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में शीर्ष पर हैं जबकि Zoho की राधा वेम्बू 46,580 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. नाइका की फाल्गुनी नायर 39,810 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ 29,330 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर रहीं जिन्होंने भारत के बायोटेक और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है. ऑफबिजनेस की रुचि कालरा & फैमली ने 9,130 ​​करोड़ रुपये के साथ सूची में प्रवेश किया है.

भारत की सबसे अमीर 10 बिजनेस वुमन

रैंकनामसंपत्ति 2025 (रुपये करोड़)आवास शहरकंपनी
1जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal)50,170सैन फ्रांसिस्को (यूएसए)Arista Networks
2राधा वेम्बू (Radha Vembu)46,580चेन्नईZoho
3फाल्गुनी नायर एवं परिवार (Falguni Nayar & family)39,810मुंबईNykaa
4किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)29,330बेंगलुरुBiocon
5रुचि कालरा एवं परिवार (Ruchi Kalra & family)9,130नई दिल्लीOfbusiness
6जूही चावला एवं परिवार (Juhi Chawla & family)7,790मुंबईKnight Riders Sports
7नेहा बंसल (Neha Bansal)5,640नई दिल्लीLenskart
8इंद्रा के नूई (Indra K Nooyi)5,130कनेक्टिकट (यूएसए)Pepsico
9नेहा नारखेड़े एवं परिवार (Neha Narkhede & family)4,160पेलो आल्टो (यूएसए)Confluent
10कविता सुब्रमण्यम(Kavitha Subramanian)3,840मुंबईUpstox

देश की टॉप 3 बिजनेस वुमन की प्रोफाइल

जयश्री उल्लाल

जयश्री उल्लाल 2008 से कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म, अरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. अरिस्टा नेटवर्क्स ने पिछले साल 7 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया था. उनके पास अरिस्टा के लगभग 3 प्रतिशत शेयर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, वह इससे पहले सिस्को सिस्टम्स, सेमीकंडक्टर फर्म एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस और फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर में काम कर चुकी हैं.

राधा वेम्बू

राधा वेम्बू की Zoho कॉर्प में बहुलांश हिस्सेदारी है जो क्लाउड पर व्यावसायिक सॉफ्टवेयर प्रदान करती है. जोहो की सह-स्थापना उनके बड़े भाई श्रीधर वेम्बू ने की थी. वेम्बू ने आईआईटी मद्रास से औद्योगिक प्रबंधन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.

फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर ने निवेश बैंकर की नौकरी छोड़ने के बाद 2022 में ब्यूटी प्रोडक्ट्स रिटेल कंपनी नायका की शुरुआत की. यह ऑनलाइन और स्टोर्स के जरिए प्रोडक्ट्स बेचती है. नायका के प्रमुख निवेशकों में अमेरिकी निजी इक्विटी दिग्गज टीपीजी ग्रोथ और अरबपति हर्ष मारीवाला और हैरी बंगा शामिल हैं.

Latest Stories

नीरव मोदी सिर्फ मुकदमे का सामना करेंगे, कोई नई पूछताछ नहीं: भारत ने UK को दिया आश्वासन, सुनवाई 23 नवंबर को

9 महीने में ₹800 करोड़ का चूना! इस अवैध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में किया खेल; अब ED ने पकड़ी गर्दन

Zaggle Prepaid बोर्ड ने वारंट जारी करके 60 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

कहां से जूही चावला कमाती हैं इतना पैसा, 7790 करोड़ की मालकिन, बिग बी , ऋतिक भी रह गए पीछे

चीन से सस्ते सोलर सेल इंपोर्ट पर रोक की तैयारी, तीन साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी का प्रस्ताव, डोमेस्टिक मार्केट को मिलेगा राहत

DMart Q2: ऑपरेशनल रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 16219 रुपये हुआ, कंपनी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड