Zaggle Prepaid बोर्ड ने वारंट जारी करके 60 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

जैगल प्रीपेड के शेयर पिछले सत्र में 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 347.1 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. हालांकि, इस साल अब तक कंपनी का शेयर 36.3 फीसदी गिर चुका है. जैगल प्रीपेड एक ऐसी कंपनी है जो प्रीपेड सॉल्यूशंस और फिनटेक से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है.

Zaggle Prepaid ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लगभग 60 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की मंजूरी दी है. यह अमाउंट वारंट्स जारी करके जुटाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि वह 10.58 लाख वारंट्स जारी करेगी, जिनमें से प्रत्येक वारंट की कीमत 567 रुपये होगी. इस तरह कुल मिलाकर 59.99 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. ये वारंट्स प्रोमोटर ग्रुप और गैर-प्रोमोटर लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएंगे.

1 अक्टूबर 2025 तय की गई तारीख

कंपनी ने यह भी बताया कि प्रत्येक वारंट को एक पूरी तरह से चुकता हुआ इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है, जिसका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा. इस प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की गई है. पिछले हफ्ते, जैगल प्रीपेड ने अपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 40-45 फीसदी कर दिया. यह पहले 30-35 फीसदी था.

शेयरों का हाल

जैगल प्रीपेड के शेयर पिछले सत्र में 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 347.1 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. हालांकि, इस साल अब तक कंपनी का शेयर 36.3 फीसदी गिर चुका है. जैगल प्रीपेड एक ऐसी कंपनी है जो प्रीपेड सॉल्यूशंस और फिनटेक से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है. यह कदम कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उसे अपने कारोबार को और बढ़ाने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा. वारंट्स के जरिए फंड जुटाने से कंपनी को पूंजी मिलेगी, जिसे वह अपने विकास और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकती है. ऐसे में कंपनी के शेयरों पर नजर रखें.

अच्छा प्रदर्शन करने की कर रही उम्मीद

इसके अलावा कंपनी की बढ़ी हुई ग्रोथ गाइडेंस यह दर्शाती है कि वह अपने बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है. 40-45 फीसदी की बढ़ोतरी का टारगेट दिखाता है कि कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है. साथ ही 10-11 फीसदी का मार्जिन बनाए रखने का लक्ष्य यह बताता है कि कंपनी अपने खर्चों और आय को संतुलित रखने में सक्षम है.

ये भी पढ़े: Lenskart IPO में निवेश का कर रहें प्लान, देख लें कंपनी का फाइनेंस बुक; बाजार में उतरते ही Tata की इस दिग्गज कंपनी से सीधी टक्कर

Latest Stories

नीरव मोदी सिर्फ मुकदमे का सामना करेंगे, कोई नई पूछताछ नहीं: भारत ने UK को दिया आश्वासन, सुनवाई 23 नवंबर को

9 महीने में ₹800 करोड़ का चूना! इस अवैध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में किया खेल; अब ED ने पकड़ी गर्दन

भारत की सबसे अमीर 10 बिजनेस वुमन की लिस्ट जारी, 50,170 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले नंबर हैं जयश्री उल्लाल, देखें सूची

कहां से जूही चावला कमाती हैं इतना पैसा, 7790 करोड़ की मालकिन, बिग बी , ऋतिक भी रह गए पीछे

चीन से सस्ते सोलर सेल इंपोर्ट पर रोक की तैयारी, तीन साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी का प्रस्ताव, डोमेस्टिक मार्केट को मिलेगा राहत

DMart Q2: ऑपरेशनल रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 16219 रुपये हुआ, कंपनी ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड