कौन बनाता है आकाश मिसाइल, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाक के नाक में किया दम, दुनिया बोली ‘जय हो’
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करने में भारतीय मिसाइल आकाश ने अहम भूमिका निभाई है. टेक्नोलॉजी से लैस इस मिसाइल ने हवा में ही अपने टारगेट को खत्म कर दिया. तो कौन करता है इसका निर्माण, क्या है इसकी खासियत जानें पूरी डिटेल.
Akash missile: ऑपरेशन सिंदूर में दम दिखाने वाला आकाश मिसाइल इन-दिनों काफी सुर्खियों में है. इस स्वदेशी मिसाइल ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था. इसी के जरिए भारतीय सेना ने 8 और 9 मई की रात पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान के कई ड्रोन हमलों को इंटरसेप्ट करने और उन्हें विफल करने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस पावरफुल मिसाइल को किसने बनाया, इसके पीछे किसका दिमाग था और इसकी खासियत क्या है.
कौन बनाता है आकाश मिसाइल?
आकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. जबकि इसका प्रोडक्शन भारत डायनामिक्स लिमिटेड करती है. ये न सिर्फ देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की तकनीकी क्षमता को भी पेश किया है. ऑपरेशन सिंदूर में इसके शानदार प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में इसे चर्चा का विषय बना दिया. ये भारतीय सेना की सतर्कता और स्वदेशी तकनीक की ताकत का एक शानदार उदाहरण पेश कर रहा है.
आकाश मिसाइल की खासियत
BDL की वेबसाइट के मुताबिक आकाश एक छोटी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जो संवेदनशील क्षेत्रों और प्वाइंट्स को हवाई हमलों से बचाती है. आकाश हथियार प्रणाली (AWS) ग्रुप मोड या स्वायत्त (ऑटोनोमस मोड) में एक साथ कई टारगेट पर हमला कर सकता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक काउंटर माप यानी ECCM सुविधाएं इनबिल्ट है. साथ ही इस संपूर्ण हथियार प्रणाली को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कॉन्फ़िगर किया गया है. यह सिस्टम 45 किलोमीटर की दूरी तक और 18,000 मीटर की ऊंचाई तक हवाई लक्ष्यों को भेद सकता है. आकाश लड़ाकू जेट, क्रूज मिसाइल, हवा-से-जमीन मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइलों को भी नष्ट करने में सक्षम है.
BDL का कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹3300 करोड़ (प्रारंभिक और अनऑडिटेड) का टर्नओवर हासिल किया है. यह पिछले वर्ष के ₹2369 करोड़ के टर्नओवर के मुकाबले लगभग 40% ज्यादा है. कंपनी ने इस साल अपने निर्यात में भी उछाल दर्ज किया, जो ₹1200 करोड़ से अधिक रहा, जो पिछले वर्ष के ₹161 करोड़ के मुकाबले 640% की वृद्धि दिखाता है.
कितना है कंपनी का ऑर्डर बुक?
बीडीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹6668 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए. 1 अप्रैल 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग ₹22,700 करोड़ की है. यह मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी की भविष्य की विकास संभावनाओं को और मजबूत करती है.