रिकॉर्ड हाई के बाद चांदी में मचा भूचाल, 1 दिन में ₹14000 से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, जानें क्‍यों आई गिरावट

रिकॉर्ड हाई के बाद चांदी में 22 जनवरी को तेज करेक्शन देखने को मिला. जिसके चलते एक ही दिन में भाव 14,000 रुपये से ज्यादा टूट गए. ट्रंप के नरम बयान समेत कुछ दूसरे कारणों के चलतते सेफ हेवन डिमांड घटी है जिससे चांदी पर दबाव बना. नतीजतन आज चांदी की कीमतें बुरी तरह टूट गईं.

silver fallen deeply Image Credit: money9 live AI image

Why Silver Fallen: चांदी की चमक पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को चौंधिया रही थी. 21 जनवरी को MCX पर इसने ₹3.34 लाख प्रति किलो का रिकॉर्ड हाई बनाया था, लेकिन 22 जनवरी, यानी आज इसमें जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को चांदी 319,843 रुपये प्रति किलो पर खुली थी, जबकि इसका हाई 325602 रुपये प्रति किलो था. जबकि ये 305753 रुपये प्रति किलो के लो पर गई थी. ऐसे में चांदी एक ही दिन में लगभग 4.4 फीसदी टूट गई. ये 14000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती हो गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी सिल्‍वर में तेज करेक्‍शन देखने को मिला. जिसके चलते भाव 91.50 से 93 डॉलर प्रति औंस के दायरे में ठहर गए. बीते तीन हफ्तों में करीब 30 फीसदी की तेजी के बाद ये गिरावट देखने को मिली है. तो आखिर किन कारणों के चलते चांदी में आई गिरावट, ये रही वजह.

ट्रंप के बयान से फीकी हुई चमक

चांदी में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में दिया गया बयान रहा. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार किया, जिससे भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ. इससे सेफ हेवन माने जाने वाले सोने और चांदी में बिकवाली बढ़ गई. निवेशकों ने चांदी में आज जमकर मुनाफावसूली की जिसकी वजह से चांदी बुरी तरह लुढ़क गई.

ट्रेड वॉर का खतरा टलना भी वजह

ट्रंप के बयान से जियोपॉलिटिकल चिंताएं घटीं और कीमती धातुओं में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. इसके अलावा ट्रंप ने नाटो सहयोगी देशों के साथ टैरिफ को लेकर समझौते का संकेत दिया, जिससे ट्रेड वॉर का डर भी कम हो गया है. इस बदले माहौल का असर चांदी की कीमतों पर देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: Tanishq या कल्‍याण नहीं ये ज्‍वेलरी स्‍टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्‍ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक

अमेरिकी मार्केट की तेजी से दबाव

अमेरिकी शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी आई, डाउ जोंस 590 अंक चढ़ा जबकि एसएंडपी 500 में 79 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. इक्विटी बाजारों में लौटे भरोसे ने सुरक्षित निवेश पर दबाव बना दिया. जिसके चलते भी आज चांदी में गिरावट देखने को मिली.

Latest Stories

धरातल पर इंडिगो का मुनाफा, दिसंबर तिमाही में 77 फीसदी गिरा; ऑपरेशनल दिक्कतों से लगा कमाई को झटका

ट्रंप के टैरिफ को धता बता देगी ये ट्रेड डील, नई इबारत लिखेंगे भारत और यूरोपीय संघ; जानें- इंडिया को क्या मिलेगा

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद Air India की ग्रोथ पटरी से उतरी, रिपोर्ट में ₹15000 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Tanishq या कल्‍याण नहीं ये ज्‍वेलरी स्‍टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्‍ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक

बदल रहा है बिजली बिल का खेल! अब नए फॉर्मूले से पढ़ा जाएगा मीटर, क्या हर महीने बढ़ेगा आपकी जेब पर बोझ?

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई के बाद अब OTT की बारी, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘धुरंधर’