
Yes Bank Bonds: बेकार नहीं जाएगी इन्वेस्टर्स की पूंजी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने Write-off को लेकर दिया ये फैसला
आज भी बहुत से इन्वेस्टर्स ऐसे हैं जिनके मन में Yes Bank का नाम सुनते ही डर बैठ जाता है और हो भी क्यों ना मामला ही कुछ ऐसा था. दरअसल साल 2020 में जब Yes Bank गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा था, तब सरकार और RBI को उसका रीकंस्ट्रक्शन प्लान लेकर आना पड़ा था. उसी दौरान Yes Bank ने करीब ₹8,415 Crore के AT-1 Bonds को पूरी तरह से write-off यानी शून्य घोषित कर दिया था. इस write-off के कारण उन Investors को जबरदस्त झटका लगा जिन्होंने AT 1 Bonds खरीदे थे. करीब 1346 Investors ने Yes Bank At1 Bonds में पैसा लगाया था और इनमें आम निवेशक तो थे ही लेकिन सबसे बड़े निवेशकों में से एक था Reliance Mutual Fund जिसने करीब ₹2,850 करोड़ की बड़ी रकम AT-1 Bonds में इन्वेस्ट की थी लेकिन ये मामला पूरी तरह से पलटता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bombay High Court ने इस write-off को गैरकानूनी करार देते हुए कहा है कि Yes Bank को AT1 Bonds को यूं खत्म करने का हक नहीं था.
More Videos

Saraswat Co-operative Bank में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का विलय, RBI ने दी मंजूरी

फ्री UPI पर खतरा? ICICI Bank ने Aggregators से वसूली शुरू की, बदल सकता है पूरा सिस्टम

Loan Fraud में फंसे अनिल अंबानी, ED ने भेजा समन; 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया
