ज्योति मल्होत्रा तो ट्रेलर, 3 दिन में पकड़े गए 11 ‘पाक जासूस’ जानें कैसे कर रहे थे दुश्मन की मदद
पिछले तीन दिनों में भारत में 11 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई अप्रैल 2022 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुई. ये गिरफ्तारियां हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुईं.
पिछले तीन दिनों में भारत में 11 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई अप्रैल 2022 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुई. ये गिरफ्तारियां हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुईं. इन लोगों पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के फंसाया गया. इनमें ज्यादातर युवा 20 से 30 साल की उम्र के हैं. इनमें ज्योति मल्होत्रा, देवेंद्र सिंह, अरमान समेत 11 लोग शामिल है. ऐसे में आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.
ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर है. ये हिसार की रहने वाली है. ज्योति को हरियाणा में गिरफ्तार किया गया. उनके चैनल के 3.85 लाख सब्सक्राइबर हैं. ज्योति ने साल 2023, 2024 और मार्च 2025 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं. पुलिस का कहना है कि ज्योति को जासूस के रूप में तैयार किया जा रहा था. लेकिन उनके पास रक्षा से जुड़ी कोई सीधी जानकारी नहीं थी.
गजाला और यामीन मोहम्मद
पंजाब के मलेरकोटला से गजाला और यामीन को गिरफ्तार किया गया. ये लोग दानिश के जरिए पैसे और वीजा की सुविधा लेते थे. इन्हें पाकिस्तानी एजेंट्स को जानकारी देने और पैसे भेजने का काम सौंपा गया था.
देवेंद्र सिंह
पंजाब के खालसा कॉलेज का 25 साल के छात्र को हरियाणा के कैथल में पकड़ा गया. उसने पटियाला सैन्य छावनी की तस्वीरें पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजीं. उसने फेसबुक पर बंदूक और पिस्तौल की तस्वीरें भी डाली थीं. उसने पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान की यात्रा की थी.
अरमान
अरमान नूंह का 26 साल का युवक है. इसे ज्योति के साथ गिरफ्तार किया गया. उसने भारतीय सेना की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान को भेजी. उसके फोन से कई तस्वीरें और वीडियो मिले.
नौमान इलाही
24 साल का नौमान इलाही उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हरियाणा के पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड था. उसे ISI से जुड़े एजेंट को जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया. वह कई बार पाकिस्तान गया था.
मोहम्मद मुर्तजा अली
मोहम्मद मुर्तजा अली को पंजाब के जालंधर में पकड़ा गया. उसने जासूसी के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया था. उसके पास से चार फोन और तीन सिम कार्ड मिले.
शहजाद
शहजाद उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है. इसे मुरादाबाद में पकड़ा गया. वह अवैध व्यापार के बहाने जासूसी करता था और ISI को गोपनीय जानकारी देता था.
सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह
गुरदासपुर में पकड़े गए ये दोनों ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी ISI को दे रहे थे. इन्हें 1 लाख रुपये मिले थे और ये नशे की तस्करी में भी शामिल थे.