UP के 69000 शिक्षक भर्ती में बड़ा फैसला, कट-ऑफ डेट के बाद डिग्री लगाने वालों पर गिरी गाज; खतरे में नौकरी?
उत्तर प्रदेश की 69,000 शिक्षक भर्ती में बड़ा कदम उठाया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2018 के बाद अपनी शैक्षिक योग्यता (डिग्री) जोड़ी थी, उनकी नौकरी रद्द की जा सकती है. बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश दिए. जानें क्या है मामला.
UP 69000 Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश की 69,000 शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. उन तमाम शिक्षकों की नौकरी खतरे में है जिन्होंने आवेदन की आखिरी तारीख के बाद अपनी शैक्षिक योग्यता (डिग्री) दस्तावेज जमा किए थे. बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस पर सख्ती दिखाते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश दिया है कि वे ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे और जरूरत पड़ने पर उनकी सेवा समाप्त करें.
कब की गई थी भर्ती और क्या थी कट-ऑफ?
इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 1 दिसंबर 2018 को जारी हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 तय की गई थी. लेकिन कई कैंडिडेट ने शिकायत की थी कि कुछ उम्मीदवारों ने 22 दिसंबर के बाद अपनी डिग्री या योग्यता जोड़ी फिर भी उन्हें नौकरी दे दी गई. ये मामला इतना बढ़ा की हाईकोर्ट तक जाना पड़ा.
हाईकोर्ट का सख्त रुख
इस विवाद पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि जो कैंडिडेट कट-ऑफ तारीख तक योग्यता पूरी नहीं करते उन्हें नियुक्त नहीं किया जा सकता. इसके बाद निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में संबंधित शिक्षकों से जवाब मांगा जाए और जरूरी हो तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं. साथ ही, भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और चयन समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. इसको लेकर शासन ने ऐसे सभी नामों की रिपोर्ट भी मांगी है.
सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है मामला
गौरतलब है कि नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने इस भर्ती की नई मेरिट लिस्ट पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा था कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा के बाद अंतिम फैसला सुनाएगा. इस परीक्षा में 4.10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और रिजल्ट 12 मई 2020 को घोषित हुआ था. इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि चयनित हुए शिक्षकों अब क्या करना चाहिए. अगर आप इस भर्ती में चुन लिए गए हैं तो यह जरूर जांच लें कि आपने आवेदन की आखिरी तारीख से पहले ही जरूरी योग्यता पूरी कर ली थी या नहीं. अगर डिग्री बाद में जोड़ी गई है तो आपकी नौकरी पर खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- POK में उस रात मची थी बड़ी तबाही, उबरने में लगेंगे 12 महीने, ऑपरेशन सिंदूर का था ये खतरनाक प्लान