स्मॉलकैप कंपनी ने जारी किया Q4 नतीजा, बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान; दिए हैं 1300 फीसदी के रिटर्न
रियल एस्टेट कंपनी Man Infraconstruction ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बढ़त के साथ 97.15 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भी घोषित कर दिया है. जानें कैसा रहा है रिटर्न.

Smallcap Stock Q4FY25 Result: रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी Man Infraconstruction ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखी गई है. साल दर साल के आधार पर कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) तकरीबन 25 फीसदी की बढ़त के साथ 97.15 करोड़ रुपये रहा. वहीं पिछली साल यह आंकड़ा 64.65 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आय में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 293.79 करोड़ रुपये रही जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 296.74 करोड़ रुपये पर थी.
खर्चों में हुई कटौती
कंपनी ने खर्चों में बड़ी कटौती की है. मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च घटकर 194.8 करोड़ रुपये रह गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में वह 261 करोड़ रुपये था. इसके चलते मुनाफे में बढ़त देखने को मिली. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो Man Infra ने 312.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल 303.34 करोड़ रुपये था. कंपनी की सालाना आय 1108.06 करोड़ रुपये रही.
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने चौथी तिमाही के साथ-साथ पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. FY2025 के लिए 0.45 रुपये प्रति शेयर (22.5%) डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 मई 2025 तय की गई है. डिविडेंड के लिए उपयुक्त शेयरधारकों को 10 जून 2025 को भुगतान किया जाएगा. मालूम हो कि Man Infraconstruction देश में पोर्ट्स, कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स, आईटी हब, रिहायशी और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है. कंपनी अपने निर्माण क्षमता तथा ऑपरेशनल एफिशिएंसी को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार, 20 मई को कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ NSE पर कंपनी 163.63 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुई. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 4.52 रुपये का नुकसान हुआ. वहीं पिछले कारोबारी सत्रों के दौरान की रिटर्न की बात करें तो 1 महीने में कंपनी ने 1.88 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले 6 महीने की रिटर्न की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 9.60 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 3 साल में मैन इंफ्रा ने 77 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 5 सालों में कंपनी ने 1321 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को आज प्रति शेयर 151 रुपये का मुनाफा हुआ होगा.
ये भी पढ़ें- Dixon Tech Q4 Result: मुनाफा 379 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड; बुधवार को किस ओर जाएगा शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Zomato: इटरनल के शेयरों में FII कर सकते हैं 1.3 अरब डॉलर की बिकवाली, कंपनी करने जा रही ऐसा काम

Dixon Tech Q4 Result: मुनाफा 379 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड; बुधवार को किस ओर जाएगा शेयर

बिड़ला ने हिला दी एशियन पेंट्स की 83 साल की बादशाहत, जानें कहां चूक गई दिग्गज; डूबे 51000 करोड़
