Dixon Tech Q4 Result: मुनाफा 379 फीसदी बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड; बुधवार को किस ओर जाएगा शेयर
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नेट प्रॉफिट 379 फीसदी बढ़ाकर 465 करोड़ रुपये कर लिया. इसी के साथ कंपनी की कुल आय 10,304 करोड़ रुपये रही, जिसमें 120% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. ऐसे में कल यानी 21 मई को शेयर में भी तेजी आ सकती है.

Dixon Technologies Q4 Result: डोमेस्टिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dixon Technologies ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के शानदार नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 379 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 465 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 97 करोड़ रुपये था. इसी के साथ कंपनी की कुल आय (टोटल इनकम) भी शानदार रही है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में डिक्सन ने 10,304 करोड़ रुपये की आय दर्ज की. वहीं पिछले साल की समान अवधि में 4,675 करोड़ रुपये थी. यानी आय में 120 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
डिविडेंड की घोषणा
मजबूत तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश की है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड कंपनी के 2 रुपे फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर दिया जाएगा. डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “यह डिविडेंड कंपनी की आगामी 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा. AGM के 30 दिनों के भीतर इसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.”
रेवेन्यू में आई तेजी
कंपनी के वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजी को ऑपरेशन से मिले रेवेन्यू में भी 120 फीसदी की शानदार तेजी आई जिसके बाद वह 10,304 करोड़ रुपये हो गए. वहीं बात अगर पूरी वित्त वर्ष 2024-25 की करें तो कंपनी को इस दौरान रेवेन्यू में 119 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इसके बाद कंपनी का कुल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 38,880 करोड़ रुपये हो गए.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार, 20 मई को कंपनी के शेयर हरे रंग में कारोबार करते हुए खुले थे. लेकिन बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. कंपनी के शेयर 16,566 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान कंपनी ने प्रति शेयर 8 रुपये का नुकसान किया. हालांकि पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 7.99 फीसदी का मुनाफा दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 1,231 रुपये का फायदा हुआ.
वहीं पिछले 3 महीने में ये मुनाफा बढ़ कर 18 फीसदी पर पहुंच जाता है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के काफी करीब पहुंच कर बंद हुआ. मंगलवार को ये 99,864 करोड़ रुपये था. चूंकि बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष सामने आई है. उम्मीद की जा सकती है कि बुधवार, 21 मई को कंपनी के शेयर में तेजी आए.
ये भी पढ़ें- बिड़ला ने हिला दी एशियन पेंट्स की 83 साल की बादशाहत, जानें कहां चूक गई दिग्गज; डूबे 51000 करोड़
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्मॉलकैप कंपनी ने जारी किया Q4 नतीजा, बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान; दिए हैं 1300 फीसदी के रिटर्न

Zomato: इटरनल के शेयरों में FII कर सकते हैं 1.3 अरब डॉलर की बिकवाली, कंपनी करने जा रही ऐसा काम

बिड़ला ने हिला दी एशियन पेंट्स की 83 साल की बादशाहत, जानें कहां चूक गई दिग्गज; डूबे 51000 करोड़
