भारत में हाई अलर्ट! 20 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों की सांसें अटकी

भारतीय एयरलाइनों की 20 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शनिवार सुबह से ही धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. यह धमकी एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर को मिली है.

एयर इंडिया Image Credit: PTI

भारतीय एयरलाइनों की 20 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शनिवार सुबह से ही धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. यह धमकी एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर को मिली है. इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल और जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल हैं. इंडिगो ने दो अलग-अलग बयानों में कहा कि उसे मुंबई से इस्तांबुल की उड़ान 6E 17 और दिल्ली से इस्तांबुल की उड़ान 6E 11 से जुड़ी स्थिति की जानकारी है.

इन एयरलाइनें को मिली धमकी

एयरलाइन लगातार अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. साथ ही दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रही है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान 6E 184 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है. विमान दिल्ली में उतर चुका है और पैसेंजर विमान से उतर चुके हैं, हम प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

ये उड़ानें हुई प्रभावित

शुक्रवार को विस्तारा की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिली थी, जो झूठी निकली और एहतियात के तौर पर एक उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया. पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है, जो बाद में झूठी निकली.

विस्तारा ने कहा कि मुंबई से उदयपुर जा रही फ्लाइट यूके 624 में लैंडिंग से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी चिंता थी. विमान के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अनिवार्य जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया. पीटीआई के अनुसार शनिवार सुबह से 20 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है.