IMD Alert: शीतलहर से थरथराएगा उत्तर भारत, दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, UP-बिहार में घना कोहरा
इस बार जनवरी की शुरुआत में मौसम का मिजाज सख्त बना रहेगा. घना कोहरा, ठंडा दिन और शीतलहर लोगों की दिनचर्या और यातायात दोनों पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की जरूरत है.
Mausam Ka Hal: अगर आप सुबह जल्दी घर से निकलते हैं या ट्रेन-फ्लाइट से सफर करने की प्लानिंग है, तो आने वाले कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के बड़े हिस्से में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा इसके साथ-साथ कई राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव की भी चेतावनी दी गई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम ने सख्त रुख अपना लिया है. उत्तर भारत से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तक घना से बहुत घना कोहरा, ठंडा दिन और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. इसके अलावा आईएमडी की चेतावनी के मुताबिक आने वाले 5 से 7 दिनों तक कई राज्यों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है, जिसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ेगा.
कहां-कहां रहेगा घना से बहुत घना कोहरा?
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 5 से 7 दिनों तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू डिवीजन, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिनों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं 5 जनवरी तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्की से मध्यम कोहरा और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
ठंडा दिन और शीतलहर का अलर्ट
बिहार में 4 व 5 जनवरी को कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. वहीं अगर शीतलहर की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में 3 और 4 जनवरी को, हरियाणा और चंडीगढ़ में 3 से 6 जनवरी तक, पंजाब में 4 से 6 जनवरी तक और राजस्थान में 8 व 9 जनवरी को शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
इस तरह के मौसम सिस्टम की वजह क्या है?
उत्तर भारत के ऊपर एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ, बांग्लादेश और असम के आसपास बने ऊपरी हवा के साइक्लोन सर्कुलेशन और सब-ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा दक्षिण भारत और बंगाल की खाड़ी से जुड़े सिस्टम भी कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी का कारण बन रहे हैं.
दूसरे राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी
2 जनवरी को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं तमिलनाडु में 2 जनवरी को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- ₹395 करोड़ की शराब से ₹4 करोड़ की बीयर तक, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक्स