₹395 करोड़ की शराब से ₹4 करोड़ की बीयर तक, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक्स
दुनिया की सबसे महंगी शराबें सिर्फ पीने की चीज नहीं, बल्कि रॉयल्टी, कला और एक्सक्लूसिव लाइफस्टाइल की पहचान हैं. इनकी कीमत इनके स्वाद से कहीं ज्यादा इनकी दुर्लभता, डिजाइन और इतिहास तय करता है. आम लोगों के लिए ये बोतलें शायद सिर्फ देखने या पढ़ने की चीज हों, लेकिन लग्जरी और कलेक्शन की दुनिया में इनका नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है.
जब बात दुनिया की सबसे महंगी शराब की होती है, तो यहां सिर्फ नशे की नहीं, बल्कि लग्जरी, कारीगरी और एक्सक्लूसिविटी की कहानी होती है. ये वो ड्रिंक्स हैं जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है और जिनकी बोतलें ही अपने आप में हीरे, सोना और प्लैटिनम से जड़ी हुई कलाकृतियां हैं. इनमें से कुछ शराबें इतनी दुर्लभ हैं कि दुनिया में उनकी गिनती की ही बोतलें मौजूद हैं. इनका स्वाद, खुशबू और बनाने का तरीका इन्हें आम शराब से बिल्कुल अलग बनाता है. ऐसे में जानते हैं ऐसी ही दुनिया की सबसे महंगी और खास शराबों के बारे में, जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
D’Amalfi Limoncello Supreme
अगर सबसे महंगी शराब की बात करें, तो यह पहला नाम है. D’Amalfi Limoncello Supreme की कीमत करीब 395 करोड़ है. इसे ब्रिटिश डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिजाइन किया था और इसकी सिर्फ दो बोतलें बनाई गईं. बोतल की गर्दन पर तीन 13 कैरेट के हीरे और बीच में 18.5 कैरेट का एक बड़ा हीरा लगा है. इसके अंदर इटली के अमाल्फी कोस्ट के नींबू से बना पारंपरिक लिमोंचेलो लिकर भरा गया है.
Isabella’s Islay
Isabella’s Islay को दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका डिकैंटर है, जो 5,000 से ज्यादा हीरों, करीब 300 रूबी और लगभग दो बार व्हाइट गोल्ड से सजा हुआ है. यह लिमिटेड एडिशन व्हिस्की क्रीमी टेक्सचर वाली है, जिसमें स्मोक, लकड़ी और बेरी जैसे फ्लेवर मिलते हैं. इसकी कीमत करीब 51 करोड़ है.
Yamazaki 50-Year-Old
जापान की मशहूर यामाजाकी डिस्टिलरी की यह 50 साल पुरानी व्हिस्की बेहद दुर्लभ है. इसे पहली बार 2005 में रिलीज किया गया था और पूरी उम्र जापानी मिज़ुनारा ओक बैरल में पकाया गया. दुनिया में इसकी गिनी-चुनी बोतलें ही बची हैं. 2019 में ताइपे में हुई नीलामी में यह व्हिस्की 4 लाख डॉलर से ज्यादा में बिकी थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.
Billionaire Vodka
Billionaire Vodka की बोतल 3,000 हीरों से जड़ी हुई है, जिसकी वजह से यह दुनिया की सबसे महंगी वोडका में गिनी जाती है. इसकी कीमत करीब 27.5 करोड़ है. स्वाद की बात करें तो इसमें हल्के फ्लोरल नोट्स हैं और धीरे-धीरे यह थोड़ा स्पाइसी हो जाती है. इसे खास आइस फिल्ट्रेशन प्रोसेस से डिस्टिल किया जाता है.
Arctic Ale by Allsopp
बीयर को आमतौर पर सस्ती शराब माना जाता है, लेकिन Arctic Ale इसका अपवाद है. यह 140 साल से भी ज्यादा पुरानी बीयर है, जिसे 1875 में सर जॉर्ज नारेस के आर्कटिक अभियान के लिए बनाया गया था. 2007 में इसकी एक बोतल करीब 5 लाख डॉलर यानी 4.1 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी. इसे दुनिया की सबसे महंगी बीयर माना जाता है.
Russo-Baltique Vodka
यह प्रीमियम वोडका रूसी कार निर्माता DARTZ MotorZ ने खास अमीर लोगों और रॉयल्टी के लिए बनाई. 2009 में मोनाको में इसे पहली बार पेश किया गया था और मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट ने इसे सबसे पहले चखा था. सोने-चांदी से बनी बोतल और डायमंड जड़ा ढक्कन इसे बेहद खास बनाता है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
The Emerald Isle Collection
यह आयरलैंड की सबसे पुरानी ट्रिपल-डिस्टिल्ड व्हिस्की में से एक है. इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है. यह सिर्फ शराब नहीं, बल्कि एक पूरा लग्जरी कलेक्शन है, जिसमें एमरल्ड और 18 कैरेट गोल्ड से बना फैबर्जे सेल्टिक एग, 22 कैरेट गोल्ड की घड़ी और खास सिगार भी शामिल है. सोर्स- GQ इंडिया
इसे भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड वेव के आसार