इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें- कितना होगा किराया; इतनी होगी रफ्तार

वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और यह अगले 17-18 दिनों में शुरू हो जाएगी. यह स्लीपर ट्रेन देश में लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में क्रांति लाएगी. पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जो गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी. इसमें 16 कोच होंगे.

वंदे भारत ट्रेन. Image Credit: @PTI

भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और यह अगले 17-18 दिनों में शुरू हो जाएगी. यह स्लीपर ट्रेन देश में लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में क्रांति लाएगी. पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जो गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी.

180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार

स्लीपर ट्रेन की खूबियों के बारे में बताते हुए वैष्णव ने कहा, ‘ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है. इसमें 16 कोच होंगे – ग्यारह 3-टियर, चार 2-टियर और एक AC. यह कवच और इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम से लैस होगी.

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, ‘इसमें यात्रियों के लिए हाई सैनिटेशन सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए एक खास डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी भी है. इसका बाहरी लुक एयरोडायनामिक है और इसमें ऑटोमैटिक बाहरी पैसेंजर दरवाजे हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलेगी. इससे नॉर्थ ईस्ट इंडिया और पश्चिम बंगाल के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्टॉप

गुवाहाटी और कोलकाता के बीच अपनी यात्रा के दौरान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बांडेल, कथा, मालदा, न्यू फरक्का, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

कितना होगा किराया?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आमतौर पर गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराया 6,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच रहता है और कभी-कभी यह 10,000 रुपये तक भी पहुंच जाता है. वंदे भारत स्लीपर में, गुवाहाटी से हावड़ा तक 3AC का किराया लगभग 2,300 रुपये तय किया गया है, जो आम यात्रियों के लिए काफी किफायती है.

वहीं, 2AC का किराया लगभग 3,000 रुपये होगा. इसके अलावा, मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए, फर्स्ट AC का किराया लगभग 3,600 रुपये प्रस्तावित किया गया है.’ गुवाहाटी से शुरू होने वाली ट्रेन में असमिया खाना मिलेगा, जबकि कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को बंगाली खाना दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: RIL के शेयरों ने हिट किया 52 वीक का हाई, जानें- मुकेश अंबानी की कंपनी के नए बड़े अपडेट्स

Latest Stories