पश्चिमी विक्षोभ का असर, उत्तर भारत के इन शहरों में बारिश-बर्फबारी और घने कोहरे का IMD ने दिया डबल अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 01 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो 02 जनवरी तक जारी रह सकती है. वहीं 31 दिसंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा.
IMD Weather Update : नया साल आने से ठीक पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर भारत से लेकर पूर्वी और मध्य भारत तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है, जबकि मैदानी राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा, कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान और बीते 24 घंटे के आंकड़े बताते हैं कि कई राज्यों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन और यातायात पर असर पड़ रहा है.
जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तक भारी बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 01 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो 02 जनवरी तक जारी रह सकती है.
दिल्ली का तीन दिन का मौसम
- 31 दिसंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
- 01 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना के साथ सुबह उथला से मध्यम कोहरा रह सकता है. तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
- 02 जनवरी को भी सुबह मध्यम कोहरा रहेगा और तापमान लगभग इसी दायरे में बना रह सकता है.
मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर
वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा बने रहने की चेतावनी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 01 जनवरी 2026 तक रह सकती है. ओडिशा में भी 02 जनवरी तक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
24 घंटे में कहां कितनी रही विजिबिलिटी
बीते 24 घंटों में ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. पंजाब के अमृतसर, आदमपुर, हलवारा, पठानकोट और आगरा, प्रयागराज जैसे शहरों में विजिबिलिटी शून्य मीटर तक रिकॉर्ड की गई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में भी 30 से 100 मीटर के बीच विजिबिलिटी रही.
ठंड और कोल्ड वेव का असर
बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में कई जगहों पर कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति देखी गई है. उत्तराखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही.
न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी और उसके बाद गिरावट की संभावना है. मध्य भारत में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि पूर्वी भारत और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- जनवरी की ठंड में सुनहरी रेत का जादू… जैसलमेर में इन जगहों पर घूमने का सबसे परफेक्ट मौसम