Weather update 30 Dec: साल के आखिरी दिनों में ठंड का ट्रिपल अटैक, यूपी–दिल्ली में ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे से थमी रफ्तार
मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. नए साल पर मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं. आइए जानते हैं दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत प्रमुख शहरों में आज और आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.
Weather update, December 30: साल के आखिरी दिनों में ठंड ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे ने जनजीवन को धीमा कर दिया है. सुबह और दिन में धूप नहीं निकलने से ठंड और ज्यादा चुभ रही है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम है और ट्रेन-उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हालात और ज्यादा गंभीर हैं, जहां कहीं–कहीं शून्य विजिबिलिटी तक दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. नए साल पर मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं. आइए जानते हैं दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत प्रमुख शहरों में आज और आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.
कई शहरों में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड बनी रही. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी, पश्चिमी और मध्य यूपी में घना कोहरा छाने की संभावना है. कानपुर, सहारनपुर और आगरा में शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ शहर में फिलहाल कोहरा नहीं है, लेकिन अगले दिन कोहरा और घना हो सकता है. पश्चिमी और मध्य यूपी में यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है या पूरे हफ्ते जारी रह सकती है.
तापमान में तेज गिरावट, दिन में नहीं मिल रही धूप
रविवार को वाराणसी और कानपुर में अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वाराणसी में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से काफी कम है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास है, लेकिन दिन में धूप न निकलने की वजह से अधिकतम तापमान नीचे बना हुआ है. इसी कारण दिन के समय भी ठंड ज्यादा महसूस हो रही है.
लखनऊ का हाल
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहा. मंगलवार को पूरे राज्य में कोहरे के और घना होने का अनुमान है. नए साल के पहले दिन ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत मिल सकती है. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश की संभावना है. तराई क्षेत्रों में रात के समय घना कोहरा और शून्य विजिबिलिटी बनी रह सकती है.
स्कूल बंद, प्रशासन को सख्त निर्देश
भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सभी पर लागू होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद मैदान में रहकर हालात का जायजा लें. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
रैन बसेरों पर खास नजर
मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले. सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, बिस्तर और कंबल जैसी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएं. प्रशासन को रात में भी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. मौसम विभाग भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और ठंड के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
इतना रह सकता है तापमान
IMD के अनुमान के मुताबिक, 29 दिसंबर को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तापमान रह सकता है.
| शहर | अधिकतम तापमान (°C) | न्यूनतम तापमान (°C) | मौसम की स्थिति |
|---|---|---|---|
| दिल्ली | 16 | 7 | कोल्ड डे, सुबह घना कोहरा |
| लखनऊ | 16 | 9 | घना कोहरा, ठंडा दिन |
| कानपुर | 13 | 8 | बहुत घना कोहरा, शून्य दृश्यता संभव |
| वाराणसी | 14 | 8 | कोल्ड डे, धूप नहीं |
| आगरा | 14 | 6 | घना कोहरा, दृश्यता बेहद कम |
| प्रयागराज | 15 | 8 | ठंडी हवाएं, कोहरा |
| गोरखपुर | 15 | 9 | घना कोहरा, ठंड |