साल 2026 में 100 दिन बंद रहेंगे बैंक, 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी तक खूब मिलेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट

साल बदलते ही बैंकिंग से जुड़ी योजनाओं में थोड़ी सतर्कता जरूरी हो जाती है. आने वाले कुछ दिनों में अवकाश और साप्ताहिक बंदी के चलते शाखाओं तक पहुंच सीमित रह सकती है. ऐसे में पहले से तैयारी करने से असुविधा से बचा जा सकता है.

Bank Holiday Image Credit: FreePik

Bank holidays next week: नया साल आते ही अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. इनमें साप्ताहिक अवकाश, न्यू ईयर और कुछ राज्यों के स्थानीय त्योहार शामिल हैं. ऐसे में ग्राहकों को पहले से अपनी बैंकिंग प्लानिंग कर लेने की सलाह दी जा रही है.

29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी, कहां बंद रहेंगे बैंक

30 दिसंबर, मंगलवार को मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन यू कियांग नांगबाह डे मनाया जाता है, जो एक क्षेत्रीय अवकाश है. यह दिन स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबाह की स्मृति में मनाया जाता है. अन्य राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.

31 दिसंबर, बुधवार को मिजोरम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन न्यू ईयर ईव के साथ-साथ मणिपुर में इमोइनु इरातपा पर्व मनाया जाता है. यह देवी इमोइनु को समर्पित एक पारंपरिक त्योहार है, जिन्हें धन, समृद्धि और घरेलू सुख-शांति की देवी माना जाता है.

1 जनवरी 2026, गुरुवार को न्यू ईयर डे के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे. यह एक राष्ट्रीय अवकाश है, इसलिए सभी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. 3 जनवरी, शनिवार को कुछ राज्यों में हजरत अली की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश सभी राज्यों में नहीं होता, इसलिए स्थानीय ग्राहकों को अपने राज्य की स्थिति जरूर जांच लेनी चाहिए.

4 जनवरी को देशभर में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह रविवार है. सभी बैंकों में रविवार को नियमित अवकाश रहता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, बैंक राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहारों पर बंद रहते हैं. इसके अलावा हर महीने सभी रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी बैंक अवकाश के दिन होते हैं. इसलिए छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.

बैंक बंद होने पर कौन-सी सेवाएं मिलेंगी?

हालांकि इन दिनों बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ग्राहक NEFT और RTGS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं और डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़ें: जब गिरता है तेल बाजार, तो बंपर कमाई के लिए ये स्ट्रैटजी आती है काम! इन ट्रेडर्स ने 1 घंटे में कमाएं ₹5900 करोड़

RBI पहले ही 2026 के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी सूची जारी कर चुका है. अगले साल देशभर में अलग-अलग कारणों से बैंक 100 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे. ऐसे में ग्राहकों के लिए जरूरी है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम समय रहते निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

Latest Stories

इतिहास, भूगोल और आपसी निर्भरता से बंधे हैं भारत-बांग्लादेश; फिर पड़ोसी मुल्क में क्यों धधक रही इंडिया विरोधी आग?

उत्तर प्रदेश सरकार का नया नियम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में AIS-140 ट्रैकिंग और इमरजेंसी बटन जरूरी; यात्रियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित

बड़े काम की है टेनिस बॉल, फ्लाइट-ट्रेन या कहीं घूमने जाएं तो हमेशा रखें साथ, इमरजेंसी की है डॉक्टर

‘पुष्पा-2’ प्रीमियर हादसे में अल्लू अर्जुन को बनाया गया आरोपी, 23 लोगों पर चार्जशीट दायर, फिल्म ने कमाए थे 1700 करोड़

कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक 2 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट

भारत को सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बम डिस्पोजल सिस्टम के लिए पहला स्टैंडर्ड मिला, जानें- क्या है इसकी खासियत