इधर ITC का शेयर बुरी तरह टूटा, उधर LIC को हो गया 11468 करोड़ का नुकसान; जानें- कैसे लगा इंश्योरेंस कंपनी को झटका
2 जनवरी को ITC के शेयर 5 फीसदी गिरकर 345.25 रुपये प्रति शेयर के नए 52 वीक के निचले स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. 2026 में सिर्फ दो ट्रेडिंग दिनों में यह स्टॉक 14 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. LIC के पास ITC में 15.86 फीसदी हिस्सेदारी थी.
सिगरेट पर सरकार की नई एक्साइज ड्यूटी के बाद दो दिनों में ITC के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है. इस तेज बिकवाली से LIC जैसी सरकारी बीमा कंपनियों सहित इसके निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है. 2 जनवरी को ITC के शेयर 5 फीसदी गिरकर 345.25 रुपये प्रति शेयर के नए 52 वीक के निचले स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. 2026 में सिर्फ दो ट्रेडिंग दिनों में यह स्टॉक 14 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. शुक्रवार को आईटीसी का शेयर 3.78 फीसदी की गिरावट के साथ 350.10 रुपये पर बंद हुआ.
13,740 करोड़ रुपये साफ
फाइनेंशियल ईयर 2026 के जुलाई-सितंबर तिमाही के आखिर में ITC के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के डेटा के अनुसार, कंपनी में पूरा 100 फीसदी हिस्सा पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है और कोई प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप नहीं है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के पास ITC में 15.86 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) के पास 1.73 फीसदी हिस्सेदारी थी और द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी.
LIC को भारी नुकसान
मनीकंट्रोल के अनुसार, ITC के शेयरों की बिकवाली की वजह से LIC को 11,468 करोड़ रुपये से ज्यादा का नोशनल नुकसान होगा. रिकॉर्ड निचले स्तर पर इसकी कुल हिस्सेदारी की कीमत 68,560 करोड़ रुपये होगी, जो 31 दिसंबर के क्लोजिंग लेवल पर 80,028 करोड़ रुपये थी.
जनरल इंश्योरेंस
इसी तरह, ITC के शेयरों की बिकवाली की वजह से जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) को सिर्फ दो दिनों में लगभग 1,254 करोड़ रुपये और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को 1,018 करोड़ रुपये का नोशनल नुकसान हुआ होगा.]
दो दिन तेजी बिकवाली
इसलिए, इस तेज बिकवाली ने सिर्फ दो दिनों में इन तीनों सरकारी बीमा कंपनियों के पोर्टफोलियो से 13,740 करोड़ रुपये साफ कर दिए. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये अनुमानित नुकसान हैं क्योंकि इन बीमा कंपनियों को नुकसान तभी होगा जब वे इन 52-वीक के निचले स्तरों पर शेयर बेचेंगी.
ITC शेयर की कीमत
ITC के शेयरों ने बाद में कुछ नुकसान की भरपाई की और 2 जनवरी को लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ 350.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में स्टॉक 13 फीसदी से ज्यादा गिरा है और पिछले छह महीनों में 15 फीसदी से अधिक टूटा है.
कम हुआ मार्केट कैपिटलाइजेशन
तेज बिकवाली से कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन से सिर्फ दो दिनों में 72,000 करोड़ रुपये कम हो गए. अब यह लगभग 4,38,639 करोड़ रुपये है. स्टॉक का मौजूदा P/E रेश्यो 22.59 है.
LIC के शेयर लगभग 1 फीसदी बढ़कर 861 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर मामूली बढ़त के साथ 380 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Hindustan Copper की 60% रैली ने बढ़ाया जोश, HindZinc, NationalUM और Vedanta भी चमके, मेटल सेक्टर रिकॉर्ड हाई पर
KFC, Pizza Hut को चलाने वाली कंपनियों का मर्जर, QSR सेक्टर में कंसॉलिडेशन, DEVYANI, SAPPHIRE शेयरों में 8% तक तेजी
ITC पर टैक्स की मार तो APL Apollo को ग्रोथ का सहारा, Nuvama ने जारी की रिपोर्ट; जानें क्या है टारगेट प्राइस
